scriptसिद्ध बाबा मंदिर में चल रही भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु धार्मिक आयोजन | Religious organizing religious festivals in Bhagwat Katha running at S | Patrika News

सिद्ध बाबा मंदिर में चल रही भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु धार्मिक आयोजन

locationछतरपुरPublished: Mar 12, 2019 01:33:26 am

सुनवासी के हनुमान मंदिर सिद्ध बाबा सरकार में ज्ञान गंगा बह रही है। श्रीम्द भागवत कथा को सुनने आस-पास से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।

Religious organizing religious festivals in Bhagwat Katha running at Siddha Baba Temple

Religious organizing religious festivals in Bhagwat Katha running at Siddha Baba Temple

छतरपुर. सुनवासी के हनुमान मंदिर सिद्ध बाबा सरकार में ज्ञान गंगा बह रही है। श्रीम्द भागवत कथा को सुनने आस-पास से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। चंदवारा, हटवा, मोटी पुरवार, अभउ, लौसी, प्रकाश बम्हौरी के बीचों बीच जंगल में स्थित इस स्थान पर चल रही श्रीम्द भागवत कथा को महंत संतराम त्यागी जी की ओर से आयोजित किया गया है। कथा वाचक वृंदावन धाम से पधारे श्यामा प्रिया की रस भरी वाणी से लोग कथा का श्रवण कर रहे हैं। 6 मार्च से शुरु हुई कथा 13 मार्च को समाप्त हो रही है। यहां विशाल भंडारा किया जाएगा। 3 से 4 किमी की दूरी पर कोई गांव नहीं है। सिद्ध क्षेत्र में पानी की समस्या सामने है। कथा सुनने आ रहे लोगों को पानी की समस्या से गुजरना पड़ रहा है। मुख्य यजमान की भूमिका हटवा निवासी उदयभान सिंह तथा उपयजमान का दायित्व बाबूलाल रैकवार तुलसिया का पुरवार निभा रहे हैं। राजेन्द्र सिंह, रामपाल सिंह, राममिलन शिवहरे, मुलायम सिंह, विंदे यादव सरपंच चंदवारा, दर्शन चौकीदार, पूर्व सरपंच उदयभान सिंह, जीतेन्द्र ङ्क्षसह पहलवान हटवा, पंचम सिंह अभउ, रामस्वरूप यादव सरपंच प्रकाश बम्हौरी, महेन्द्र सिंह बुंदेला, रामअवतार पाल, वरदानी पाल मोतीपुरवा, मिलन राजपूत, पप्पू राजपूत, नाथूराम यादव, रविंद्र सिंह लौसी आदि ने लोगों से कथा सुनने का आग्रह किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो