इटली में हिन्दू रीति रिवाज से हुए धार्मिक कार्यक्रम
इटली में हिन्दू रीति रिवाज से हुए धार्मिक कार्यक्रम
छतरपुर
Updated: June 15, 2022 06:45:08 pm
खजुराहो. इटली की राजधानी रोम के नजदीक लाक्कीला की पहाड़ी के पास विश्व कल्याण के लिए हिन्दू धर्म के अनुसार हवन पूजन किया गया। दद्दाजी कल्चरल सेंटर में भारत के प्रसिद्ध गृहस्थ संत गौलोक वासी पं. देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के अनुयायियों ने सनातन धर्म के महत्तव को मानते हुए ये आयोजन किया। इसके पूर्व कन्या पूजन, धरती पूजन, महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयोजक और इटली प्रवास पर गए भारत के पर्यटक गाइड पं. सुधीर शर्मा ने बताया कि वे इटली में भारत के सनातन धर्म के महत्त्व और हिन्दू कल्चर के प्रति लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। श्री शर्मा के अनुसार बड़ी संख्या में लोग हमारे धर्म को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। यहां के लोग जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज के तपोबल से खासे प्रभावित हैं। इस दौरान आचार्य रजनीश, ओशो के जीवन पर व्याख्यान भी हुआ। उन्होंने ने देश के बुंदेलखंड क्षेत्र में चल रहे ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा किए जा सामाजिक कार्यों व खजुराहो के पास उपस्थित हनुमत उपासक बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इंग्लैंड की संसद में मिले सम्मान के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम की आयोजक क्यारा के साथ बड़ी संख्या में इस्कॉन संस्था से जुड़े भारतीय मूल के हरे कृष्णा हरे रामा के सदस्य, सिख समुदाय के सदस्य, ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के सदस्य, ओशो भक्त व इटालियन मूल के सनातन प्रेमी शामिल हुए। इस तरह के कार्यक्रम इटली के वेनिस, मिलान त्रिविजो, पदोवा, तुरीनो आदि शहरों में आयोजित होंगे।

इटली में हिन्दू रीति रिवाज से हुए धार्मिक कार्यक्रम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
