देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो रहे विश्राम ग्रह
छतरपुरPublished: Sep 22, 2023 07:29:43 pm
मौके पर नही पहुँचे इंजीनियर एवं एसडीओ


गढ़ीमलहरा विश्राम ग्रह
छतरपुर/महाराजपुर. जिले की सीमा में स्थित कैमाहा और गढ़ीमलहरा में बने विश्राम ग्रह देखरेख के अभाव में जीर्णर्शीण होते जा रहे हैं। इसको लेकर कई वर्षों से पुताई व मेंटीनेंस नहीं कराया गया है। हालात हैं कि अगर यहां पर जल्द की कायाकल्प नहीं कराया गया तो दोनों स्थानों के