छतरपुर

रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी ने संभाली अपनी जिम्मेदारी

खाली हाथ आए थे खाली हाथ जाना है एक-दूसरे की मदद करना ही मानव धर्म है: आलोक चतुर्वेदी

छतरपुरJul 30, 2021 / 06:00 pm

Dharmendra Singh

क्लब ने बताई आगामी योजना

छतरपुर। शहर के एक निजी होटल में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रोटरी क्लब की एवं इनरव्ही क्लब की नई कार्यकारिणी के सदस्यों का पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी रहे। मुख्य अतिथि का पुष्पहारों से स्वागत राकेश लोहिया, मनीष दोसाज, अरुण राय, डॉ. स्वतंत्र शर्मा, मुकेश चौबे, मुकेश सोनी, आनंद अग्रवाल आदि ने किया। इसके अलावा विधायक का शॉल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब के सदस्यों को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा व्यक्तिगत स्तर पर मुझसे जो बन पड़ा मैं करता रहा हूं और करता रहूंगा। इसमें मैं कभी पीछे हटने वाला नहीं हूं। लेकिन आपके आशीर्वाद से जब मुझे राजनीति में अवसर मिला है तो भले ही कुछ लोग राजनीति में आकर स्वयं का भला करते हैं, परन्तु मैं आज जो हूं इसी शहर की देन हूं इसलिए जितना भी में लौटा सकूँ प्रयास करता हूं और करता रहूंगा। मानव सेवा और मानव उत्थान का जितना काम आप करेंगे आपको उतनी ही शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति खाली हाथ आया था और खाली हाथ जायेगा, इसलिए हम अपनी क्षमता अनुसार यदि थोड़ा-थोड़ा सहयोग करते रहेंगे यही मानवीयता है। उन्होंने रोटरी क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना कोई छोटा कार्य नहीं हैं। विधायक निधि आपकी अपनी है, उसमें मेरा कुछ नहीं है। जब भी आपको मेरी जरूरत पड़ेगी मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।
क्लब ने बताई आगामी योजना
सचिवीय प्र्रतिवेदन आनंद अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। सीमा अग्रवाल ने इनरव्हील क्लब का सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तदोपरांत नए सचिव डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने आगामी योजनाओं की जानकारी दी। नए सदस्यों का परिचय एवं पिन पहनाने के बाद कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र एवं नि:शुल्क दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन एवं कृत्रिम अंग माप शिविर में सहयोग देने वालों को सम्मान पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि का परिचय पूर्व कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने दिया। आभार क्लब के नए अध्यक्ष मुकेश चौबे ने जताया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. सुमति प्रकाश जैन ने किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष मंजू राय, सचिव सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरन गुप्ता, इनरव्हील की नई अध्यक्ष ज्योति चौबे, सचिव दीप्ती शर्मा, कोषाध्यक्ष कोमल टिकरया, मीना पहारिया, संध्या टिकरया, रश्मी तिवारी, मोहन बिलैया, नवीन टिकरया, दीपक खरे, सुरेन्द्र अग्रवाल, जयप्रकाश पहारिया, भोले साहू, विवेक यादव, अनिल यादव, रघुनाथ शर्मा, रामनरेश पाठक, राकेश शर्मा, अनुपम टिकरया, उमेश लालवानी, मदन कुशवाहा, अवनीश गुप्ता, सहित रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.