scriptवोट के महत्व को समझाने निकाली रैली | Route to explain the importance of votes | Patrika News

वोट के महत्व को समझाने निकाली रैली

locationछतरपुरPublished: Mar 31, 2019 01:26:56 am

लोकसभा चुनाव में मतदान

Route to explain the importance of votes

Route to explain the importance of votes

छतरपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। नगर पालिका छतरपुर एवं सीएमएचओ कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रैली में शहरी आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रैली में शामिल महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर हर व्यक्ति को वोट की अहमियत समझाई।
नगर पालिका के सीएमओ अरुण पटैरिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता के मतदान से ही एक अच्छी सरकार का निर्माण होता है। आगामी लोकसभा चुनाव में हर व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर सके इसके लिए उसे जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 6 मई को होने वाले मतदान में सभी मतदाता हिस्सा लें। इस दौरान आशा कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने मौजूद लोगों को अपने मत का उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने मतदान करने का महत्व बताते हुए कहा कि वोट डालने जरूर जाएं और अपने आसपड़ोस के लोगों को भी जागरूक करें। देश हित में कार्य आवश्य करें।

ट्रेंडिंग वीडियो