scriptशहर में साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली | Sai Baba's palanquin journey took out in the city | Patrika News

शहर में साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली

locationछतरपुरPublished: Jan 19, 2020 01:06:21 am

Sai Baba’s palanquin journey took out in the city

Sai Baba's palanquin journey took out in the city

Sai Baba’s palanquin journey took out in the city

राठ. ऊँ सांईं राम सेवा समिति द्वारा शनिवार को साईं बाबा की पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। पालकी पर विराजमान साईं बाबा अपनी अदभुद छटा बिखेर रहे थे। हालांकि इस वर्ष साईं भक्तों का उत्साह अन्य वर्षों की अपेक्षा कुछ कम नजर आया। नगर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित साईं धाम से शनिवार को शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई। जिसमें घोड़ा व डीजे सहित बग्घी पर सवार साईं बाबा की प्रतिमा शामिल रही। पालकी में विराजमान साईं बाबा की भव्य मूर्ति को श्रद्धालु अपने कंधे पर लेकर चल रहे थे। साईं मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा का नगर के विभिन्न स्थनों पर लोगों ने स्वागत किया। दोपहर बाद साईं धाम पहुंचने पर यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में ओम साईं राम सेवा समिति के अध्यक्ष हरिमोहन सर्राफ, अरूण तिवारी, गुलाब सिंह सेंगर, बृजभान सिंह राजपूत, मौन साधना केंद्र रहुनियां मंदिर संचालक नीलू महाराज, डॉ. राजेश गर्ग, डॉ. मुन्नीलाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे। रविवार को साईं मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें आठ जोड़ों के विवाह संस्कार संपन्न कराए जाएंगे। साथ ही साईं राम महाराज का विशाल भंडारा होगा। जिसमें कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो