scriptजिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी अशोक को लगा कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला टीका | sanitary worker at the district hospital gets the first vaccine | Patrika News

जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी अशोक को लगा कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला टीका

locationछतरपुरPublished: Jan 16, 2021 06:06:10 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

कोरोना वैक्सीनेशन की जिला अस्पताल में हुई शुरुआत, 28 दिन बाद लगेगा दूसरा डोज23 जनवरी तक लगेगा हैल्थ वर्करों को टीका, पंजीकृत हितग्राहियो को ही मिलेगा टीकादूसरे चरण में पुलिस व पब्लिक डीलिंग वाले सरकारी कर्मचारियों का होगा वैक्सीनेशन

अशोक बोले- बिना डरे लगवाए टीका

अशोक बोले- बिना डरे लगवाए टीका

छतरपुर। प्रदेश व देश समेत जिले में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई। जिला अस्पताल के सफाईकर्मी 57 साल के अशोक मेहरोलिया को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। कलेक्टर, सीएमएचओ व सिविल सर्जन की मौजूदगी में नर्स प्रीति प्रजापति ने अशोक को जिले में पहला टीका लगाया गया। इसके बाद बार्ड व्वाय छिकोड़ी लाल रैकवार टीका के दूसरे हितग्राही बने। टीकाकरण के शुरुआत प्रधानमंत्री के संबोधन से हुई। सभी हितग्राहियों व मेडिकल स्टाफ व और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएम का संबोधन सुना, उसके बाद अशोक को पहला टीका लगाया गया।
अशोक बोले- बिना डरे लगवाए टीका
टीका लगने के बाद 30 मिनट तक मेडिकल टीम की निगरानी में रहे अशोक ने कहा कि टीका लगवाने के बाद वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना डरे सभी को टीका लगवाना चाहिए। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अशोक से मुलाकात कर उनका हाल पूछा और उनकी सराहना भी की। पहले दिन स्वास्थ विभाग के 100 अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविशिल्ड कंपनी की वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। सीएमएचओ डॉ. विजय पथोरिया, सिविल सर्जन डॉ. लखन तिवारी समेत जिला अस्पताल के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई।
डेढ माह में बनेगी एंटीबॉडी
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि आज जिन लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, उन्हें 28 दिन बाद कोरोना का दूसरा डोज लेना होगा। दूसरे डोज लेने के 14 दिन बाद शरीर में कोरेाना महामारी के खिलाफ लडऩे वाले एंटीबॉडी तैयार होंगे। यानि आज टीका लेने वाले लोग कोरोना बीमारी से बचने के लिए लगभग डेढ़ महीने बाद तैयार हो सकेंगे। इसलिए सभी को मास्क लगाने और पहले जैसी सावधानियां रखनी आवश्यक होंगी।
अभी पब्लिक के लिए नहीं है टीका
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि फिलहाल यह पब्लिक का टीकाकरण नहीं है। भारत सरकार की गाइड लाइन के तहत सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर यानि की पुलिस, सुरक्षा बलों और पब्लिक डीलिंग करने वाले शासकीय कर्मचारियों को टीके दिए जाएंगे। तीसरे चरण में 50 से अधिक उम्र वाले लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि टीका लगवाने के लिए अस्पताल में बिना जानकारी के न पहुंचे। जिन लोगों का पंजीयन हो चुका है सिर्फ उन्हीं स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा।
पीएम को सबने सुना
इस अवसर पर टीकाकरण के पूर्व प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अमर बहादुर सिंह, सीएमएचओ डा. विजय पथौरिया, एसडीएम छतरपुर प्रियांशी भंवर, सिविल सर्जन डा. लखन तिवारी, डब्ल्यूएचओ के संतोष गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुरेश बौद्ध सहित टीकाकरण कार्य से जुड़े चिकित्सक एवं स्वास्थ्य वर्कर्स द्वारा सुना गया।टीकाकरण अधिकारी क्रमांक एक पर सुरक्षाकर्मी विक्रांत, क्रमांक दो पर अमित गुप्ता फार्मा असिस्टेंट, क्रमांक तीन पर एएनएम माया अहिरवार एवं ललिता अहिरवार, क्रमांक चार पर स्टॉफ नर्स सुश्री मीरा राजवंशी तथा क्रमांक पांच पर एएनएम इंद्रा ने दायित्व निभाया।
इन्हें लगाए गए टीके
छतरपुर जिले के चंदा देवी यादव, चितरेखा उईके, देवेन्द्र रैकवार, दिनेश कुमार मिश्रा, डा. शरद कुमार चौरसिया, डा. विजय पथौरिया, फैमीदा खातून, फुलगेंसिया मिंज, गीता चैरसिया (61 वर्ष), गीता चैरसिया (44 वर्ष), गीता शर्मा, गौरी दुमर, गे्रसी सिंह, गुमंडी लाल अहिरवार, जगदीश रैकवार, जोसफिन मसीह, ज्योत्सना सिंह, कल्लू स्वीपर, कस्तूरी अहिरवार, किशोर कुमार, लछुआ अहिरवार, लखन तिवारी, लक्ष्मी चैरसिया, महेन्द्र कुमार गुप्ता, महेश कुमार सक्सेना, ममता मेहरौलिया, मंगल सिंह तोमर, मेघना सिंह, मोनिका जावंत, मो. अमर जान, मुक्ता श्रीवास्तव, मुन्नी स्वीपर, ननसुख बाल्मीकी, नरेन्द्र कुमार बरूआ, नरेश कुमार रिछारिया, नीरज कुमार मिश्रा, निर्मला पटेरिया, पिंकी देवी प्रजापति, प्रियम चतुर्वेदी, प्रियंक गुप्ता, प्रियंका चौरे, रचना शिवहरे, राजकुमार भार्गव, राजेन्द्र बघेल, राजेन्द्र कुमार धमनया, राजेन्द्र कुमार पटेरिया, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (63 वर्ष), राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता (58 वर्ष), राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, राजेश जैन, राजकुमार अवस्थी, रजनी अहिरवार, रजनी खरे, रजनी शर्मा, रजनी वर्मा, राजू महरोलिया, राकेश कुमार वर्मा, रामकृपाल करोसिया, रामकुमार त्रिपाठी, रामकरण प्रजापति, रामस्वरूप रैकवार, रानी देवी, रंजीत सिंह, रवि कुमार स्वीपर, रविन्द्र कुमार मिश्रा, रेखा यादव, रेखा बाल्मीकी, रूचि चैरसिया, सगुन नायक, संगीता सैली, सतीश चैबे, सायरा बानो, सेवा गोप, शिवम तिवारी, शिवेन्द्र कुमार चैरसिया, श्वेता गुप्ता, एस. मलिक, सुनील कुमार मेहरौलिया, सुमन साहू, सुनीता धु्रव, सुरेन्द्र कुमार जोशी, सुरेश बौद्ध, स्वतंत्र नारायण त्रिपाठी, विनीत पटेरिया, विजय प्रकाश शेषा और विनोद वस्तव को कोविड वैक्सीन लगाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो