सफाई कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
सफाई कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन

छतरपुर. सफाई कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस टे्रड यूनियन के जिलाध्यक्ष आदित्य बाल्मीक के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने एसएलआर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर पालिका, जिला चिकित्सालय, नगर परिषद एवं अन्य स्थानों में कार्यरत सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, सफाई कर्मियों को सुरक्षा के उपकरण प्रदान किए जाएं, कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए 10 से 15 दिन के अंतराल में निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण हो, 1 से 5 तारीख तक कर्मचारियों को वेतन मिले, कोर्ट से केस जीतने के बाद लखनलाल करौसिया को पदोन्नत करने, कलेक्टर दर पर राशि देने पर ईपीएफ काटने एवं सफाईकर्मियों की वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग शामिल है।
अस्पताल प्रबंधन को भेंट किए मास्क
छतरपुर। सरकारी अस्पताल में मास्क और सेनेटाइजर का टोटा होने के कारण चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला बगैर मास्क और सेनेटाइजर के मरीजों की सेवा कर रहा है। ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर तीर्थधाम सिद्धायतन द्रोणागिरि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न फौजदार ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले को अच्छी क्वालिटी के मास्क वितरित किए। इस मौके पर सेवादल के अध्यक्ष अभय जैन, ब्लॉक मेडिकल आफीसर डॉ. हेमंत मरैया, डॉ. हरगोविंद राजपूत, डॉ. अरुण शुक्ला, ड़. केपी बामौरिया सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज