scriptशौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा | Scorching death of mother-daughter going to toilet, scorching father a | Patrika News

शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा

locationछतरपुरPublished: Sep 19, 2019 07:59:44 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

– परिजनों द्वारा गांव के ही दो व्यक्तियों पर करंट लगाने का आरोप, लगाया जाम

,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा

शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा,शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा

बकस्वाहा। थाना क्षेत्र के मझगुवांशेर गांव में सुबह करीब 5 बजे शौच के लिए जाते समय मां-बेटी रास्ते में कीचड़ के पास खेत में लगी तार फिनिशिंग में लगे बिजली के तारों से फैले करंट की चपेट में आ गई और दोनों की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। अपनी पुत्री और पत्नी की चीख पुकार सुनकर उन्हें बचाने के लिए दौड़ा पिता भी बुरी तरह से झुलस गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पिता को आनन-फानन में इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे नजदीकी जिला अस्पताल दमोह के लिए रेफर किया गया। वहीं घटना की सूचना के करीब तीन-चार घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची और शव घटना स्थाल पर ही पडे रहे। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बकस्वाहा भेज दिया गया। जहां पर परिजनों और गांव के लोगों द्वारा पुलिस पर लापरवाही करने और गांव के कुछ लोगों पर करंट लगाकर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया और जाम लगा दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद लोगों ने जाम खोला गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मझगुवांशेर गांव निवासी हल्लू लोधी (४५) गांव में खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। हल्लू का परिवार कढ़ोरा ओर काशीराम लोधी के खेत से होकर गुजरते हैं। गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे हल्लू की पुत्री कीर्ति लोधी (12) और पत्नी पार्वती लोधी (40) शौच के लिए जा रही थी तभी रास्ते में खेत की बारी में लगे लोहे के तार में करंट आ जाने से बच्ची करंट की चपेट में आ गई। यह देख मां अपनी बच्ची को बचाने के लिए बच्ची का हाथ खींचा तो वह भी करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलसने लगी। जब हल्लू ने दोनों को करंट की चपेट में देखा तो उसने भागते हुए अपनी दोनों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह करंट लगने पर दूर जा गिरा और बेहोश हो गया। घटना की जानकारी पड़ोसियों को लगी उन्होंने डायल-100 और थाना पुलिस को सूचना दी और बेहोश पड़े हल्लू को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंंद्र लाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने वा उसे दमोह के लिए रेफर किया गया। वहीं सूचना के करीब ३-४ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रही थी, तभी परिजनों ने स्टेट हाईवे 75 कानपुर नागपुर रोड पर दोनों शव रखकर ***** जाम कर दिया। जिससे दोनों ओ वाहनों की बडी-बडी कतारें लग गई। करीब 1 घंटे तक ***** जाम रहने बाद थाना प्रभारी और जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जैन की समझाइश पर परिजनों ने शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इलाज कराकर लौटे हल्लू और उसके परिजनों ने गांव के ही लोगों पर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
इनका कहना है
घटना में खेत की तार फिनिशिंग में बिजली के तारों से करंट फैलाया गया था। जिसकी चपेट में आने से मां और बेटी की मौत हो गई है और पिता घायल हो गया। मामले में कासीराम और उसके भाई कढ़ारे लोधी का नाम सामने आया है। अभी हम दाह संस्कार में हैं। यहां से जाकर आरोपियों पर मामला दर्ज करेंगे।
आरएन तिवारी, थाना प्रभारी, बकस्वाहा
शौच के लिए जा रहे मां-बेटी की करंट से झुलसकर मौत, बचाने दौड़ा पिता भी झुलसा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो