
SDM has inspected the examination centers
बड़ामलहरा। पिछले कुछ सालों से बोर्ड परीक्षाओं में नकल के लिए कुख्यात हो चुका भगवां संकुल में बड़ामलहरा एसडीएम राजीव समाधिया के निरीक्षण के दौरान भगवां परीक्षा केन्द्र में एक छात्रा हाथ में नकल लिखे पकड़ी गई। इसका नकल प्रकरण बनाने के निर्देश केन्द्राध्यक्ष को दिए गए।
जानकारी के मुताबिक बड़ामलहरा एसडीएम राजीव समाधिया ने क्षेत्र के संवेदनशील परीक्षा केन्द्र भगवां और बंधा का निरीक्षण किया जिसमें बुधवार को कक्षा दसवीं के पेपर में भगवां केन्द्र में 591 परीक्षार्थियों में से 545 शामिल हुए। जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे भगवां केन्द्राध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि सहायक केन्द्राध्यक्ष जीवनलाल जैन तथा ज्ञानेन्द्र प्रकाश अहिरवार सहयोग कर रहे है इसके अलावा उत्कृष्ट बालक स्कूल बड़ामलहरा का निरीक्षण किया जिसमें सामान्य अंग्रेजी सामान्य के पेपर में केन्द्राध्यक्ष जिज्ञासा गुप्ता के मुताबिक 539 में से 523 शामिल हुए। जबकि 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने बंधा परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण भी किया। बड़ामलहरा एवं बंधा में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना।
इनका कहना है :
मेरे द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है बड़ामलहरा क्षेत्र में केवल भगवां परीक्षा केन्द्र संवेदनशील रहा है जिसे मैंने पूरी तरह कंट्रोल कर लिया है। भगवां परीक्षा केन्द्र में निरीक्षण के दौरान एक छात्रा हाथ में नकल लिखे थी। जिसका नकल प्रकरण बनाने के लिए मैंने केन्द्राध्यक्ष को निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रकरण बनाया या नहीं मैंने इसका फॉलोअप नहीं लिया।
- राजीव समाधिया, एसडीएम, बड़ामलहरा
देर रात पुलिस ने पकडी़ शराब, सुबह दो मजनुओं को किया बंद
बड़ामलहरा। मप्र में अपराध के मामले में बिगड़ी छवि सुधारने के मकसद से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर एसपी विनीत खन्ना द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ामलहरा पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए न केवल अवैध शराब जब्त की। बल्कि कई अपराधियों और सुबह दो मजनुओं को अंदर कर दिया। पुलिस टीम की एसआई फरहा खान ने जानकारी में बताया कि एसडीओपी पीके सारस्वत के निर्देशन एवं टीआई शिवकांत दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के महाराजगंज में नामजद गुंडा रामबिहारी उर्फ बब्लू तिवारी को छुरा लिए घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार कर 25 बी का मामला दर्ज किया है। बड़ामलहरा में आरोपी मुन्ना पिता ज्ञानी यादव से अवैध रुप से बेची जा रही 14 लीटर 550 मिली 5530 रुपयों की कीमत की शराब जब्त कर 34 आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है। इसके अलावा आदतन अपराधी बड़ामलहरा के गुल्लू पिता कूरा बुनकर को धारा 110 की कार्यवाही कर दबोच लिया जबकि बालिका कोचिंग सेंटर के पास छेडख़ानी के उद्देश्य से बार-बार चक्कर लगा रहे वार्ड नंबर 9 के शीतल पिता दस्सू यादव को एवं कलू पिता को धारा 151 की कार्यवाही कर अंदर कर दिया है।
Published on:
22 Mar 2018 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
