scriptSDM kept silence on complaint, fake election officer stole 1.25 lakh f | शिकायत पर एसडीएम ने साधी चुप्पी, फर्जी निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के बैंक अकाउंट से उड़ाए सवा लाख | Patrika News

शिकायत पर एसडीएम ने साधी चुप्पी, फर्जी निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के बैंक अकाउंट से उड़ाए सवा लाख

locationछतरपुरPublished: Dec 02, 2022 07:30:19 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

बीएलओ ने की शिकायत, लगातार हो रही ठगी तो लेकिन गंभीर नहीं अधिकारी

शिकायत पर एसडीएम ने साधी चुप्पी, फर्जी निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के बैंक अकाउंट से उड़ाए सवा लाख
शिकायत पर एसडीएम ने साधी चुप्पी, फर्जी निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के बैंक अकाउंट से उड़ाए सवा लाख
छतरपुर. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ को निशाना बनाते हुए फर्जी निर्वाचन अधिकारी बनकर कई बीएलओ के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए हैं। ठग के धमकी भरे संदेशों की शिकायत बीएलो ने एसडीएम विनय द्विेदी से की, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस वजह से दो बीएलओ के खाते से ठग ने सवा लाख रुपए उड़ा दिए। वहीं पुलिस भी अब तक ठग का पता नहीं लगा पाई है। ऐसे में ठग बीएलओ को अपने जाल में अब भी फंसा रहा है। वहीं, अब बीएलओ से ठगी होने के बाद एसडीएम विनय द्विेदी चुप्पी साध गए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.