scriptमाध्यमिक शाला का भवन 8 वर्ष से अधूरा | Secondary school building incomplete for 8 years | Patrika News

माध्यमिक शाला का भवन 8 वर्ष से अधूरा

locationछतरपुरPublished: Jun 09, 2020 01:32:37 am

Secondary school building incomplete for 8 years

Secondary school building incomplete for 8 years

Secondary school building incomplete for 8 years

लवकुशनगर. लवकुशनगर के वार्ड क्रमांक 8 राजापुर में माध्यमिक शाला का भवन के 8 वर्ष से लंबित अधूरा पड़ा हुआ है। मात्र बिल्डिंग की बीम लेवल तक काम हुआ और इसके बाद 8 वर्षों से वह लाखों की लागत लगाकर के भी एक खंडहर के रूप में बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 8 में प्राथमिक शाला में ही आंगनवाड़ी केंद्र व कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होती चली आ रही हैं। सरकार ने माध्यमिक शाला के लिए अलग से भवन की स्वीकृति की थी। जिसका निर्माण कार्य चालू भी हो गया, लेकिन वह 8 वर्षों से बीम लेवल तक बना पाया। फिर बंद कर दिया गया। जिससे प्राथमिक शाला के भवन में कक्षा 1 से 8 वीं तक साथ में आंगनवाड़ी केंद्र भी मात्र 5 कमरों के संचालित हो रहा है। लेकिन इसके बाद भी यहां पर अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया। वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि वर्ष 2014 में माध्यमिक शाला का निर्माण कार्य चालू हुआ था लेकिन बीम लेवल तक निर्माण होने के बाद 8 वर्ष बीत गए लेकिन वह विद्यालय का भवन अभी तक अधूरा ही पड़ा हुआ है। जब माध्यमिक शाला के भवन स्वीकृति होने के बाद 8 वर्ष बीत गए लेकिन स्कूल भवन नही बन पाया तो वहां के बच्चो की बैठने तक कि व्यस्थता नही है तो कैसे अध्यापन करेंगे। शिक्षा विभाग प्राथमिक शाला में ही 1 से 8 वीं तक प्राथमिक शाला में संचालित हो रहा है और यहीं पर आंगनवाड़ी केंद्र भी है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो