बीज निगम ने तय नहीं किए सरकारी बीज के दाम, प्राइवेट डीलर मनमाने दामों पर बेच रहे सीड
छतरपुरPublished: Oct 18, 2023 11:18:40 am
दाम तय नहीं होने से सरकारी गोदाम में डंप है बीज, प्राइवेट बीज की गुणवत्ता को लेकर आंशका


बीज व कीटनाशक की दुकान
छतरपुर. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के सीड की बिक्री के लिए सरकारी दर का निर्धारण नहीं किए जाने से जिले के किसान प्राइवेट डीलरों के हाथ लूटने के लिए मजबूर हैं। जबकि शहर के गल्ला मंडी परिसर में निगम के गोदाम में 519 क्विंटल बीज का स्टॉक रखा है, लेकिन किसानों के काम नहीं आ रहा है। किसान सरकारी सीड के लिए बीज एवं फार्म निगम के कार्यालय का चक्कर लगाने
के लिए मजबूर है।