scriptSerious crimes have been at home continuously for three years | तीन साल से लगातार घट रहे संगीन अपराध, छोटे अपराध अब भी हो रहे ज्यादा | Patrika News

तीन साल से लगातार घट रहे संगीन अपराध, छोटे अपराध अब भी हो रहे ज्यादा

locationछतरपुरPublished: Jan 10, 2023 04:16:09 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

12 साल में सबसे कम अपराध पिछले साल हुए, पुलिस की सक्रियता से हो रहा सुधार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
छतरपुर. पुलिस की सक्रियता से अपराधों में कमी आ रही है। पिछले 12 साल में सबसे कम अपराध वर्ष 2022 में घटित हुए हैं। पिछले तीन साल से संगीन अपराधो में कमी आ रही है। हालांकि हत्या के प्रयास व चोरी के अपराधों पर अभी भी अंकुश नही लग पाया है। पुलिस के आंकड़ों में यदि बात की जाए तो रेप, छेड़छाड़ जैसे अपराधों में विगत वर्षों की अपेक्षा में कमी आई है। वहीं अपहरण और डकैती के तैयारी जैसे मामले पिछले साल के बराबर ही हैं। इसके अलावा गृहभेदन जैसे संगीन मामलों में भी विगत वर्षों की अपेक्षा कमी आई है, जबकि विगत वर्षों में गृहभेदन के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा था, जिस पर अब अंकुश लगा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.