scriptShopkeeper shot dead in front of police station over dispute | विवाद को लेकर थाना के सामने दुकानदार की गोली मारकर हत्या | Patrika News

विवाद को लेकर थाना के सामने दुकानदार की गोली मारकर हत्या

locationछतरपुरPublished: Nov 04, 2023 07:49:36 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

थाना के सामने सड़क पर पड़ा रहा घायल, काफी देर तक नहीं पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र

थाना के सामने सड़क पर पड़ा घायल
थाना के सामने सड़क पर पड़ा घायल
ईशानगर. ईशानगर थाना के ठीक सामने स्थित दो दुकानदारों में बीते दिनों किया बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान आसपास के लोगों को दोनों को शांत करा दिया था। लेकिन शनिवार को ट्रेलर दुकान संचालक ने बगल में स्थित किराने की दुकान संचालक के सीने में कट्टा अड़ाकर गोली चला दी। बीच रोड़ में चली गोली के बाद घायल सड़क पर गिर गया और थाना से पुलिसकर्मी देखने तक नहीं आए। ऐसे में आरोपी कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.