विवाद को लेकर थाना के सामने दुकानदार की गोली मारकर हत्या
छतरपुरPublished: Nov 04, 2023 07:49:36 pm
थाना के सामने सड़क पर पड़ा रहा घायल, काफी देर तक नहीं पहुंची पुलिस, स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र


थाना के सामने सड़क पर पड़ा घायल
ईशानगर. ईशानगर थाना के ठीक सामने स्थित दो दुकानदारों में बीते दिनों किया बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान आसपास के लोगों को दोनों को शांत करा दिया था। लेकिन शनिवार को ट्रेलर दुकान संचालक ने बगल में स्थित किराने की दुकान संचालक के सीने में कट्टा अड़ाकर गोली चला दी। बीच रोड़ में चली गोली के बाद घायल सड़क पर गिर गया और थाना से पुलिसकर्मी देखने तक नहीं आए। ऐसे में आरोपी कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।