scriptदिव्यांग मैराथन में बसंत ने बाजी मारी | Spring wins the Divyang Marathon | Patrika News

दिव्यांग मैराथन में बसंत ने बाजी मारी

locationछतरपुरPublished: Feb 18, 2020 01:49:47 am

पुरस्कृत हुए विशेष खिलाड़ी
 

Spring wins the Divyang Marathon

Spring wins the Divyang Marathon

छतरपुर.दिव्यांग जनों की एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ गांधी आश्रम से प्रारंभ हुई जो छत्रसाल चौक होते हुए बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम पहुंची।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिसेबल्ड, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल ने बताया कि यह आयोजन तीन दिवसीय ह,ै जिसमें मैराथन दौड़ टी-20 क्रिकेट, कबड्डी, डांस जैसे कई खेलों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन दिव्यांग एवं सामान्य बच्चो के साथ पैदल व व्हील चेयर से मैराथन दौड़ कराई गई। इस मैराथन दौड़ को पूरा करने वाले बसंत अहिरवार को प्रथम पुरस्कार, दूसरा पुरस्कार सत्य शोधनआश्रम और तीसरा पुरस्कार प्रगतिशील संसार स्कूल के बच्चों को दिया गया। इस अवसर पर गांधी आश्रम के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद आर्य, अमर ग्रंथ भाई, दमयंती पाणी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष दोसाज, राकेश लोहिया, रामनरेश, रामनरेश पाठक, मदनलाल कुशवाहा, मुकेश चौबे, शंकर सोनी, गिरजा पाटकर, सुमित प्रकाश जैन समेत अन्य लोग उपस्थि थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने बताया कि पूरे प्रदेश से छतरपुर कार्यक्रम में पधारे दिव्यांग जनों के द्वारा 18 फरवरी को बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में सुबह 9 बजे से कबड्डी एवं टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जो शाम 4.30 बजे तक चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो