हाइवे पर काल बने घूम रहे आवारा पशु, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला, सूनी पड़ी गौशालाएं
छतरपुरPublished: Nov 21, 2023 12:09:42 pm
फोरलेन पर आवारा मवेशी बन रहे हादसो का कारण, नहीं हो रहा समाधान


फोरलेन पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा
छतरपुर. जिले में संचालित तमाम गौशालाओं का सही ढंग से संचालन न होने के चलते इन दिनों फोरलेन सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर आवारा पशु काल बनकर घूम रहे हैं। दरअसल सडक़ों पर बैठने वाले इन आवारा पशुओं के कारण हर रोज सडक़ दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनमें कई लोग जख्मी होते हैं, जबकि कईयों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसके अलावा दुर्घटनाओं में मवेशियों की भी मौत हो रही है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों ने इस समस्या को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिला प्रशासन भी मामले में चुप्पी साधे हुए है। जिले की ज्यादातर गौशालाएं सूनी पड़ी हैं और आवारा जानवर सडक़ों पर बैठ रहे हैं।