अब तक कहां कितना लोन वितरित हुआ
छतरपुर जिले में विभिन्न नगर निकायों के माध्यम से फुटपाथ कारोबारियों को ऋण का वितरण किया गया था। इनमें सबसे ज्यादा छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 3806, नौगांव में 1153, महाराजपुर में 745, हरपालपुर में 560, गढ़ीमलहरा में 457, बारीगढ़ में 291, सटई में 326, बिजावर में 522, बक्स्वाहा में 311, बड़ामलहरा में 593, लवकुशनगर में 584, चंदला में 404, घुवारा में 411, राजनगर में 436 और खजुराहो में 796 फुटपाथ व्यापारियों को 10-10 हजार रूपए का बिना गारंटी लोन दिया गया। अब दूसरे चरण के अंतर्गत इन्हीं व्यापारियों में से उन व्यापारियों को 20 हजार रूपए का लोन लेने की पात्रता है जिन्होंने पहले चरण का लोन अदा कर दिया है लेकिन ज्यादातर व्यापारियों ने 10 हजार रूपए की राशि अदा नहीं की। दूसरे चरण के लिए जिले के 4 हजार व्यापारियों को लोन देने का लक्ष्य है लेकिन अब तक सिर्फ 1102 व्यापारियों को ही 20 हजार रूपए का लोन दिया गया है।
छतरपुर जिले में विभिन्न नगर निकायों के माध्यम से फुटपाथ कारोबारियों को ऋण का वितरण किया गया था। इनमें सबसे ज्यादा छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 3806, नौगांव में 1153, महाराजपुर में 745, हरपालपुर में 560, गढ़ीमलहरा में 457, बारीगढ़ में 291, सटई में 326, बिजावर में 522, बक्स्वाहा में 311, बड़ामलहरा में 593, लवकुशनगर में 584, चंदला में 404, घुवारा में 411, राजनगर में 436 और खजुराहो में 796 फुटपाथ व्यापारियों को 10-10 हजार रूपए का बिना गारंटी लोन दिया गया। अब दूसरे चरण के अंतर्गत इन्हीं व्यापारियों में से उन व्यापारियों को 20 हजार रूपए का लोन लेने की पात्रता है जिन्होंने पहले चरण का लोन अदा कर दिया है लेकिन ज्यादातर व्यापारियों ने 10 हजार रूपए की राशि अदा नहीं की। दूसरे चरण के लिए जिले के 4 हजार व्यापारियों को लोन देने का लक्ष्य है लेकिन अब तक सिर्फ 1102 व्यापारियों को ही 20 हजार रूपए का लोन दिया गया है।
इनका कहना है
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जो भी विक्रेता 20 हजार रूपए का लोन प्राप्त करना चाहते हैं वे अपना पुराना लोन अदा कर नगर पालिका में पंजीयन कराएं। उन्हें बिना गारंटी के यह लोन उपलब्ध होगा।
सीपी गुप्ता, मिशन मैनेजर नगर पालिका, छतरपुर
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जो भी विक्रेता 20 हजार रूपए का लोन प्राप्त करना चाहते हैं वे अपना पुराना लोन अदा कर नगर पालिका में पंजीयन कराएं। उन्हें बिना गारंटी के यह लोन उपलब्ध होगा।
सीपी गुप्ता, मिशन मैनेजर नगर पालिका, छतरपुर