scriptStudents and farmers upset due to the blasting of Kisan Minerals | किसान मिनरल्स की ब्लास्टिंग से छात्र व किसान परेशान | Patrika News

किसान मिनरल्स की ब्लास्टिंग से छात्र व किसान परेशान

locationछतरपुरPublished: Nov 08, 2022 04:25:25 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh


ब्लास्टिंग के बाद हुई पत्थरों की बौछार, मवेशी घायल

 ब्लास्टिंग के बाद हुई पत्थरों की बौछार, मवेशी घायल
ब्लास्टिंग के बाद हुई पत्थरों की बौछार, मवेशी घायल
छतरपुर. बीते रोज ग्राम सिलपतपुर में उस वक्त भय का माहौल निर्मित हो गया जब यहां पत्थर खदान संचालित करने वाली किसान मिनरल्स कंपनी द्वारा ब्लास्ट किया गया। दरअसल ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में पत्थरों की बौछार हुई जिससे कई पशु घायल हुए हैं। इसके साथ ही खदान से कुछ दूरी पर स्कूल होने के कारण यहां के छात्र और खदान के पास स्थित खेतों के किसान कंपनी की कार्यशैली से बेहद परेशान हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.