लवकुशनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटहरा के रोजगार सहायक और उपयंत्री द्वारा अवैधानिक ढंग से शासकीय राशि हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि जनपद पंचायत के सेक्टर उपयंत्री द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के मुताबिक ग्राम पंचायत कटहरा के रोजगार सहायक रामसेवक तिवारी और उपयंत्री दिनेश मिश्रा ने पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों के मस्टर रोल अनियमित रूप से जारी कर वित्तीय अनियमितताएं की हैं।
पुर शर्मा को सपोर्ट करने पर पाकिस्तान से मिली धमकी, मिली राउंडऑफ सुरक्षा
इन घोटालों के लगे आरोप
नोटिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए 7 एनीकट के निर्माण कार्यों में खर्च हुई राशि से 2 लाख 77 हजार 594 रुपए अधिक आहरित किए गए हैं। इसी तरह ग्राम रतनपारा में देवीदयाल विश्वकर्मा के खेत के पास बिना लेआउट एवं बिना कार्य के सार्वजनिक खेत तालाब का फर्जी मस्टर रोल जारी कर जीआरएसएस द्वारा 14 हजार रुपए का आहरण किया गया।
MP: जिला पंचायत चुनाव को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में कांग्रेस
इसके अलवा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मुन्ना वाजपेयी, राकेश निगम, कड़ोरा रजक, भूरा नाई, टिल्लू काछी, रामप्रसाद काछी, माजिद खान, हबीब खां, बहादुर खां निवासी ग्राम रतनपारा और अवधबिहारी शर्मा, राकेश दीक्षित, अवधेश दिक्षित, सीताराम साहू, बारेलाल, देवीदीन अहिरवार, परमा अहिरवार निवासी ग्राम मड़वा को 17 हजार की मजदूरी राशि दी जानी थी लेकिन रोजगार सहायक ने कुछ अन्य लोगों के खाते में राशि का मास्टर रोल जारी कर राशि आहरित कर ली।