scriptरसूख दिखाने का ऐसा शौक कि निर्देशों को ताक पर रखकर वाहनों में लगाए हूटर | Patrika News
छतरपुर

रसूख दिखाने का ऐसा शौक कि निर्देशों को ताक पर रखकर वाहनों में लगाए हूटर

व्हीआइपी कल्चर खत्म करने के लिए शासकीय वाहनों में हूटर निकालने के शासन के आदेश का जिम्मेदार अधिकारी ही पालन नहीं कर रहे हैं। जिले के कुछ अधिकारियों के मन से वीआइपी कल्चर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ज्यादातर अधिकारियों के वाहनों में रसूख का प्रतीक हूटर आज भी लगा है।

छतरपुरOct 01, 2024 / 10:23 am

Dharmendra Singh

hooter

परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन का वाहन

छतरपुर. व्हीआइपी कल्चर खत्म करने के लिए शासकीय वाहनों में हूटर निकालने के शासन के आदेश का जिम्मेदार अधिकारी ही पालन नहीं कर रहे हैं। जिले के कुछ अधिकारियों के मन से वीआइपी कल्चर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ज्यादातर अधिकारियों के वाहनों में रसूख का प्रतीक हूटर आज भी लगा है।

ये है हालात


सोमवार को पत्रिका टीम ने कलेक्ट्रेट में शासकीय वाहनों की पड़ताल की तो परियोजना अधिकारी नगरीय प्रशासन साजिदा कुरैशी के वाहन क्रमांक एमपी 16 सीबी 6902 पर हूटर लगा नजर आया। इसी तरह जिला आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे के वाहन क्रमांक एमपी 16 सीबी 6860 पर हूटर नजर आया। ऐसे ही छतरपुर नगरपालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी माधुरी शर्मा के वाहन क्रमांक एमपी 16 सीबी 7088 पर हूटर लगा पाया गया। वहीं, उप संचालक पशु चिकित्सा आए ए सेन के वाहन क्रमांक एमपी 16 टी 2189 पर भी हूटर लगा पाया गया।

ये बोले अधिकारी


परियोजना अधिकारी साजिदा कुरैशी से पत्रिका ने बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वाहन उनका है। उन्होंने ये भी कहा कि वाहन में हूटर उन्होंने नहीं लगाया, पहले से ही लगा हुआ था। वहीं, उपसंचालक आरए सेन का कहना है वाहन में लगे हूटर को आज ही निकलवा रहा हूं। फोरलेन पर हादसे में गोवंश की मौत, कल बाजार में गाय के पेट में बच्चे की मौत के समय मुझे वाहन को एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन हम हूटर निकवा रहे हैं। वहीं, जिला आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे का कहना है कि हूटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। मैने अभी ड्राइवर को हूटर निकलवाने को बोला है। हूटर निकलवा रहे हैं। सीएमओ माधुरी शर्मा का कहना है कि हूटर पहले से लगा हुआ था, मैं आज ही हूटर को निकलवाती हूं।

Hindi News / Chhatarpur / रसूख दिखाने का ऐसा शौक कि निर्देशों को ताक पर रखकर वाहनों में लगाए हूटर

ट्रेंडिंग वीडियो