scriptआरोप अधीक्षक ने वाटर मैन से की मारपीट, पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई शिकायत | Superintendent accused of assaulting water man, victim lodged complain | Patrika News

आरोप अधीक्षक ने वाटर मैन से की मारपीट, पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

locationछतरपुरPublished: Sep 18, 2019 01:44:13 am

ग्रामीण प्रशिक्षण केंद एवं पंचायती राज विभाग में फर्रास वाटर मैन के पद पर कार्य कर रहे 57 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद बडई पिता महादेव प्रसाद निवासी गर्रोली मंगलवार को अधीक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।

आरोप अधीक्षक ने वाटर मैन से की मारपीट, पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

आरोप अधीक्षक ने वाटर मैन से की मारपीट, पीडि़त ने थाने में दर्ज कराई शिकायत


नौगांव. ग्रामीण प्रशिक्षण केंद एवं पंचायती राज विभाग में फर्रास वाटर मैन के पद पर कार्य कर रहे 57 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद बडई पिता महादेव प्रसाद निवासी गर्रोली मंगलवार को अधीक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। शिकायत में बताया गया कि, सुबह अधीक्षिका मंजू खरे के बंगला के सामने घास छील रहा था, उसी वक्त वहीं पर पदस्थ दूसरे अधीक्षक गोपाल अग्रवाल ने देख लिया और छात्रावास पहुंच कर चपरासी से लक्ष्मी को बुलवाया। जहां अधीक्षक गोपाल अग्रवाल ने लक्ष्मी के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। मारपीट के बाद काफी देर तक बुजुर्ग कार्यालय के पास बैठ कर रोता रहा, उसके बाद वह थाने पंहुचा। उसने अधीक्षक गोपाल अग्रवाल के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। लक्ष्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। थाने से लौटने के बाद बुजुर्ग बस स्टैंड पर फूट-फूटकर रोते हुए लोगों को अपनी आपबीती सुना रहा था। इस मामले में गोपाल अग्रवाल का कहना है कि सभी आरोप निराधार है, लक्ष्मी काम के समय सोता पाया गया, जिस पर नोटिस दिया गया। यह सब उसी नोटिस के लिए कर रहा है

ट्रेंडिंग वीडियो