टैक्सी चालक की बेटी सेना में चयनित
छतरपुरPublished: Dec 27, 2021 09:03:57 pm
इलाके की पहली लड़की है सेना में जाने वाली
गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत


इलाके की पहली लड़की है सेना में जाने वाली
छतरपुर। जिले के छोटे से गांव गढ़ा के एक टैक्सी चालक की बेटी का इंडियन आर्मी में सैनिक के रुप में चयन हुआ है। इलाके की पहली लड़की ने सेना में भर्ती होने के बाद अपनी ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है। पहली बार गांव आई बेटी को गांव वालों ने सर-आंखों पर बैठा लिया। गांव में उसका भव्य स्वागत किया गया।