हत्या कर वाहन दुर्घटना का रूप देने वाले आरोपियों को जेल भेजा
जमीनी बटवारे को लेकर कुल्हाडी और डंडों से मारपीट कर की थी हत्या
छतरपुर
Published: April 27, 2022 07:15:02 pm
छतरपुर। बकस्वाहा थाना क्षेत्र के शहपुरा में एक सप्ताह पहले हत्या कर वाहन दुर्घटना का रूप देने के मामले में पुलिस ने खुलाया किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ जांच के बाद और आरोपी सामने आने की आशंकाऐं परिजनों ने व्यक्त कीं हैं। गौरतलब है कि 19 अपे्रल 22 को रात 8 बजे घायल फुंदी यादव (५५) पिता झूला यादव निवासी ग्राम शहपुरा घायल अवस्था में अपने गांव से 500 मीटर की दूरी पर पुलिया के पास अपनी बाइक सहित रोड किनारे घायल अवस्था में मिला था। परिजन तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल दमोह ले गए, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। इसके बाइक थाना बकस्वाहा द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया। मर्ग संदेहास्पद होने से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में हर बिंदु पर जांच की गई। जांच में पाया कि मृतक को शरीर पर जो चोटें आई हैं, वह वाहन दुर्घटना की नहीं हैं। तब पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर गहन जांच के बाद पाया कि चोटें मारपीट की हैं। इसके बाद स्वतंत्र गवाहों के कथन, परिजनों के कथन व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर थाना में अपराध धारा 302, 34 के तहत दर्ज किया गया। विवेचना में संदेही आरोपी लखन पिता नंदलाल यादव व हल्ले उर्फ रवि पिता हर प्रसाद यादव निवासी शहपुरा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसपर उन्होंने जमीन के बंटवारे को लेकर बुराई होने पर फुंदी यादव की कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। इसके बाद घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी व लाठी पुलिस को बरामद की और गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय बकस्वाहा के समक्ष पेश किया गया। वहीं मामले में मृतक के परिजनों द्वारा संदेह व्यक्त किया है कि घटना में अन्य आरोपी भी शामिल हैं, परिजनों के आवेदन पर पुलिस हर बिंदु पर जांच विवेचना कर रही है।

हत्या कर वाहन दुर्घटना का रूप देने वाले आरोपियों को जेल भेजा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
