scriptलूट करने वाले आरोपी को सामान, बाइक सहित किया गिरफ्तार | The accused who robbed was arrested with goods, bike | Patrika News

लूट करने वाले आरोपी को सामान, बाइक सहित किया गिरफ्तार

locationछतरपुरPublished: Jan 27, 2022 07:39:38 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

लूट करने वाले आरोपी को सामान, बाइक सहित किया गिरफ्तार

लूट करने वाले आरोपी को सामान, बाइक सहित किया गिरफ्तार

लूट करने वाले आरोपी को सामान, बाइक सहित किया गिरफ्तार

छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र में महिला से बैग छीनकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी के पास से बैग और उसकी बाइक जप्त कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को फरियादिया अनीता चतुर्वेदी निवासी न्यू कॉलोनी नौगांव द्वारा रिपोर्ट नौगांव थाना पर लेख कराई कि वह बाजार जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी बाइक से आकर उसका पर्स छीन लिया। पर्स में सोने- चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन व नकदी 15 सौ रुपए कुल कीमती 45 हजार रुपए थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना नौगांव में अपराध धारा 392 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में थाना पुलिस ने आरोपी गौरव अनुरागी (१९) पिता ग्यासी लाल अनुरागी निवासी सरकारी अस्पताल के पास ईशानगर को बिलहरी फोरलाइन हाइवे के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी के पास से चोरी किया गया माल व घटना में प्रयुक्त बाइक एमपी 16 एमएल 7623 बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मौखिक रूप से तत्काल 3 टीमों का गठन किया गया और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। प्रथम टीम में निरीक्षक संजय बेदिया, द्वितीय टीम में उनि. अतुल झा, तृतीय टीम में उनि. संजय पांडेय को लगाया गया। उक्त टीमों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर लूट करने वाले आरोपी गौरव अनुरागी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा नशे का आदी होने से अपने शौक को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देना बताया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नौगांव संजय बेदिया, चौकी प्रभारी लुगासी अतुल झा, चौकी प्रभारी गर्रोली संजय पांडेय, भूपेन्द्र, मनीष त्रिपाठी, भूपेन्द्र यादव, धीरेन्द्र सिंह राजावत, चालक प्रमोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो