scriptराजस्थान व मुंबई में फंसे लोगों को प्रशासन ने दी आर्थिक मदद | The administration provided financial help to those trapped in Rajasth | Patrika News

राजस्थान व मुंबई में फंसे लोगों को प्रशासन ने दी आर्थिक मदद

locationछतरपुरPublished: Apr 04, 2020 12:53:13 am

The administration provided financial help to those trapped in Rajasthan and Mumbai.

The administration provided financial help to those trapped in Rajasthan and Mumbai.

The administration provided financial help to those trapped in Rajasthan and Mumbai.

छतरपुर . शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लॉकडाउन अवधि में छतरपुर जिले के अन्य राज्यों में फंसे हुए नागरिकों को 14 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान ने जानकारी दी कि अन्य राज्यों में फंसे व्यक्तियों द्वारा भरण-पोषण के लिए दूरभाष पर आर्थिक सहायता की मांग करने पर संबंधितों के बैंक खातों में राशि अंतरित की गई है, जिसके तहत धवारी नगर, नेहरू रोड, शांताक्रूज मुंबई में फंसे गौरिहार के ग्राम निधौली निवासी राजा भैया पाल, बेटा पाल, पुन्ना पाल, रामस्वरूप पाल एवं रोहित पाल, ग्राम कुदना निवासी रामकरण पाल तथा सरवई के ग्राम महोईकलां निवासी कामता पाल को कुल 7 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
इसी तरह वाराणसी में फंसे गौरिहार तहसील के ग्राम हटवा पोस्ट अभउ निवासी ओम नारायण तिवारी को 2 हजार रूपए तथा सीकर राजस्थान में फंसे बड़ामलहरा तहसील के ग्राम एवं पोस्ट देवरान निवासी रामकुमार राजपूत, ममता राजपूत, रितिक राजपूत, अजय राजपूत, लोचन राजपूत, रहीस राजपूत और अरविन्द राजपूत को कुल 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो