प्लानिंग के साथ नहीं हो रहा शहर का विस्तार, कई पुरानी कॉलोनियां भी हैं अव्यवस्थित
छतरपुरPublished: Nov 15, 2023 05:55:09 pm
संकीर्ण रास्ते होने व पानी की निकासी न होना बन रही समस्या


छतरपुर शहर
छतरपुर. शहर में प्रशासन की अनदेखी के चलते प्लानिंग के तहत विकास नहीं किया जा रहा है। जिससे कॉलोनाईजर कहीं पर भी मनमाने स्थान पर कॉलोनी व बाजार बना रहे हैं। ऐसे में टाउन एंड कंट्री के नियमों की अनदेखी हो रही है और यहां से पास कराने के बाद भी अपनी मनमानी की जा रही है। हालात हैं कि पुराने बाजार और शहर में रास्ते बेहद संकीर्ण हैं और यहां पर न तो पानी की सही निकासी हैंं और न ही ऐसे कॉलोनियों में इमरजेंसी सेवाएं जा पातीं हैंं।