तीसरे दिन भी जारी रहा सामुदायिक अस्पताल की मांग को लेकर अनशन
तीसरे दिन भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं ली गई अनशनकारियों की सुध
छतरपुर
Updated: May 07, 2022 07:22:47 pm
छतरपुर। बारीगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नियमित एंबुलेंस की मांग को लेकर नगर व क्षेत्र के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर अनशन पर बैठे हैं। लेकिन शनिवार को तीसरे दिन भी इसके अनशनकारियों की खबर लेने कोई अधिकारी या प्रतिनिधी नहीं पहुंचा। हालाकि शाम तक क्षेत्र में आए कलेक्टर के आने की आस लगाए रहे। जानकारी के अनुसार जिले का सबसे दूरस्थ 100 से 150 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीगढ़ में लगभग 40 से 50 गांव के लोग यहां इलाज कराने आते हैं। यहां के दर्जनों स्थानीय के लोगों व ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विगत एक दशक से यहां की स्वास्थ्य स्थिति बेहद बदहाल है और यहां किसी प्रकार का स्वास्थ्य इलाज के लिए कोई डॉक्टर, नर्स, स्टाफ उपस्थित नहीं रहता और न ही यहां कोई उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य सामग्री, जांच मशीन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही सालों से कोई नियमित एंबुलेंस भी नहीं है। ऐसे में लोगों को निजी खर्च कर १५० किलोमीटर छतरपुर या यूपी के महोबा जाना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर नगर और क्षेत्र के युवाओं द्वारा बारीगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नियमित एंबुलेंस की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर अनशन पर बैठे गए। इसकी जानकारी होने के बाद भी गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को कोई जनप्रतिनिधी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे अनशनकारियों में निराशा दिख रही है। साथ ही क्षेत्रीय सांसद और विधायक सहित अधिकारियों ने जल्द ही उनकी मांग पूरी करने की अपील की जा रही है।
वहीं इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार को देर रात कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेते हुए लवकुशनगर एसडीएम और गौरिहार तहसीलदार को अनशन स्थल पर पहुंच कर उनकी समस्याएं जानने के लिए कहा। जिसपर गौरिहार तहसीलदार ने देर रात बारीगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के अनशन के पंडाल पर पहुंचे और वहां अनशन कर रहे प्रवीण व युवा साथियों से जानकारी ली। जिसमें अनशनकारियों ने बारीगढ़ की क्रमवार जानकारी दी। जिसेक बाद शुक्रवार को क्षेत्र में कलेक्टर के आने की बात कहकर लौट गए। इस दौरान बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

तीसरे दिन भी जारी रहा सामुदायिक अस्पताल की मांग को लेकर अनशन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
