scriptदिवाली से पहले ही शुरू हो गया मिलावट का खेल, 11 क्विंटल मावा जब्त | The game of adulteration started before Diwali seized 11 quintals Mawa | Patrika News

दिवाली से पहले ही शुरू हो गया मिलावट का खेल, 11 क्विंटल मावा जब्त

locationछतरपुरPublished: Oct 13, 2017 06:54:19 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

अलग-अलग बसों की चैकिंग में पकड़ी गईं बोरियां, सैम्पल लेकर होगी जांच।

The game of adulteration started before Diwali seized 11 quintals Mawa

The game of adulteration started before Diwali seized 11 quintals Mawa

छतरपुर/नौगांव. दीपावली पर मिठाइयों में खपाने के लिए आ रहे नकली मावा की भारी खेप नौगांव पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ी। करीब दो घंटे तक चली चैकिंग के दौरान 11 क्विंटल मावा तीन अलग-अलग बसों से जब्त किया गया। जब्त मावा को थाने में रखवाया गया है। साथ ही सैंपल लेने व केस बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नौगांव थाना प्रभारी विनायक शुक्ल ने गुरुवार की सुबह नौ बजे अमले के साथ झांसी की ओर से आ रही झांसी-खजुराहो बस को थाने के सामने रोका। जांच के दौरान बस के अंदर से 11 बोरी मावा जब्त किया गया। जब परिचालक से इसकी जानकारी मांगी गई तो वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सका। फिर बस में यात्री अधिक होने से बस को आगे के लिए रवाना कर दिया।
इसके बाद सुबह करीब 9.30 बजे दतिया-छतरपुर बस को रोककर जांच की गई। बस से आठ बोरी मावा जब्त किया गया। वहीं सुबह 9.45 बजे झांसी-खजुराहो बस से तीन बोरी मावा जब्त किया गया। जैसे ही मावा पकडऩे की कार्रवाई शुरू हुई तो नकली मावा का गोरखधंधा करने वालों में हड़कंप मच गया। साथ ही इसके बाद आने वाली कुछ बसें यहां लेट गईं।

जांच को आगरा भेजेंगे
&मावा को जब्त करने के बाद कोई भी व्यापारी यह दावा करने नहीं आया कि यह मावा उसका है। बसों के चालक व परिचालक से जानकारी हासिल कर केस बनाए जा रहे हैं। मावा का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला आगरा भेजा जाएगा। साथ ही जो मावा जब्त किया है उसका दावेदार नहीं आया तो उसे नष्ट कराया जाएगा।
संतोष तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी छतरपुर

मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसों में दूषित मावा लाया जा रहा है। जांच के दौरान करीब ११ क्विंटल मावा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख आंकी जा रही है। दीपावली पर मिठाइयों में मिलावट न हो आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी। जिससे दूषित मावा पर पाबंदी लग सके।

मावा को जब्त करने के बाद कोई भी व्यापारी यह दावा करने नहीं आया कि यह मावा उसका है। बसों के चालक व परिचालक से जानकारी हासिल कर केस बनाए जा रहे हैं। मावा का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला आगरा भेजा जाएगा। साथ ही जो मावा जब्त किया है उसका दावेदार नहीं आया तो उसे नष्ट कराया जाएगा।
संतोष तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी छतरपुर
मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसों में दूषित मावा लाया जा रहा है। जांच के दौरान करीब ११ क्विंटल मावा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख आंकी जा रही है। दीपावली पर मिठाइयों में मिलावट न हो आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी। जिससे दूषित मावा पर पाबंदी लग सके।
विनायक शुक्ल, थाना प्रभारी नौगांव
चंबल क्षेत्र से आती है खेप, बोरियों पर होते हैं कोड वर्ड
मिलावटी मावा तैयार करने से लेकर उसके परिवहन बिक्री के लिए पूरा नेटवर्क सक्रिय है। यहां चंबल क्षेत्र के मुरैना, ग्वालियर के अलावा निवाड़ी, बरुआ सागर झांसी क्षेत्र से भी नकली मावा आता है। किस व्यापारी के पास मावा की बोरियां पहुंचाया पहुंचाना है इसके लिए बोरियों में कोड वर्ड भी डाला जाता है। पिछले दिनों रक्षा बंधन के पहले भी भारी मात्रा में मावा जब्त किया गया था। यह मावा भी ग्वालियर व मुरैना क्षेत्र से आया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो