scriptसीजेएम को चैकिंग करते देख खुली दुकानें छोड़ भागे दुकानदार | The shopkeepers left the open shops CJM checking | Patrika News

सीजेएम को चैकिंग करते देख खुली दुकानें छोड़ भागे दुकानदार

locationछतरपुरPublished: May 03, 2019 12:08:25 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

कई दुकानदार पर की चालानी कार्रवाई

Principal's appointment: Court stays DVAC probe

The shopkeepers left the open shops CJM checking

छतरपुर. गुरुवार को सीजेएम एमडी रजक ने स्टाफ और पुलिस के साथ अचानक अदालत के आस-पास सड़क किनारे की दुकानों की चैकिंग कर कार्रवाई की। इसके बाद रोड किनारे खड़े हाथ ठेला और गुटका बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे सीजेएम एमडी रजक कोर्ट द्वारा स्टाफ और पुलिस के साथ अदालत परिसर में निकले। सीजेएम ने कोर्ट परिसर में खड़े वाहनों की चैकिंग करने लगे और अव्यवस्थित खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के आदेश दिए गए।
जैसे ही वाहन की चालानी कार्रवाई होने लगी तो वाहन मालिकों में हड़कंप तच गया। परिसर में कार्रवाई करने के बाद अदालत परिसर से बाहर आकर चैकिंग शुरु की। अदालत के बाहर जो भी दुकानदार गुटका का विक्रय कर रहे थे।
उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए गुटका की जब्ती की। सीजेएम एमडी रजक ने पैदल चलकर मैला ग्राउंड के सामने रोड किनारे लगे फल दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
दुकानदारों ने सीजेएम को कार्रवाई करते देखा तो कई दुकानदार अपनी दुकान बंद
करके तो कई दुकान खुली छोड़कर भाग गए।
कार्रवाई के दौरान कोर्ट स्टाफ विनोद घोष, रमाकांत श्रीवास्तव, जयदीप प्रजापति, राजू कोरी, एसआई धर्मेंद्र सिंह जोनवार, कोर्ट मुंशी जगवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, दिनेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो