27 अप्रैल से खजुराहो से कुरूक्षेत्र के लिए रवाना होगी ट्रेन
कुरूक्षेत्र-मथुरा एक्सप्रेस का खजुराहो तक विस्तार
शाम 6.35 बजे खजुराहो से कुरूक्षेत्र के लिए होगी रवाना

छतरपुर। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा खजुराहो-कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सपे्रस की समय सारणी जारी कर दी गई है। कुरूक्षेत्र मथुरा एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलती थी इस ट्रेन का विस्तार करते हुए इसे खजुराहो से जोड़ा गया है। 27 अप्रैल से खजुराहो से और 28 अप्रैल से एक्सप्रेस का कुरूक्षेत्र से संचालन किया जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा जारी की गई समय सारणी के मुताबिक 27 अप्रैल को खजुराहो- कुरूक्षेत्र गाड़ी संख्या 11841 शाम 6.35 बजे खजुराहो से कुरूक्षेत्र के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी कुरूक्षेत्र दोपहर 12.40 बजे पहुंचेगी। इस एक्सप्रेस का ठहराव खजुराहो के बाद छतरपुर, ईशानगर, खरगापुर, टीकमगढ़, उदयपुरा, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा केंट, मथुरा, छाता, कोसीकला, होडाल, पलवल, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, दिल्ली सब्जी मण्डी, सोनीपत, समालखा, पानीपत, करनाल, नीलोखेरी के बाद कुरूक्षेत्र है।
यह जारी हुआ टाइम टेबिल
शाम 6.35 बजे खजुराहो से चलने वाली खजुराहो-कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस 7.10 बजे छतरपुर, 7.34 बजे ईशानगर, 7.59 बजे खरगापुर, 8.45 बजे टीकमगढ़, 10.15 बजे ललितपुर, 11.50 बजे झांसी, 1.17 बजे ग्वालियर, 2.30 बजे धौलपुर, 3.12 बजे आगरा केंट, 5.30 बजे मथुरा, 5.58 बजे छाता, 6.10 बजे कोसीकला, 6.24 बजे होडाल, 07.08 बजे पलवल, 7.32 बजे फरीदाबाद, 8.06 बजे हजरत निजामुद्दीन, 8.25 बजे नई दिल्ली, 8.58 बजे सब्जी मण्डी नई दिल्ली, 9.36 बजे सोनीपत, 10.10 बजे समालखा, 10.30 बजे पानीपत, 11.22 बजे करनाल, 12.01 बजे नीलोखेरी और 12.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। दूसरी तरफ कुरूक्षेत्र से यह ट्रेन दोपहर 2.55 बजे निकलेगी। शाम 6.37 बजे हजरत निजामुद्दीन, 9.29 बजे मथुरा होकर सुबह 6.24 बजे छतरपुर आएगी जबकि यह खजुराहो 8 बजे पहुंचेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Chhatarpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज