scriptमंदिर-मस्जिद सहित चार स्थानों में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार | Theft revealed in four places including temple, accused arrested | Patrika News

मंदिर-मस्जिद सहित चार स्थानों में हुई चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

locationछतरपुरPublished: Sep 01, 2021 07:37:11 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

एक लाख रूपए का सामान बरामद एवं चार आरोपी गिरफ्तार

शहर के दो लड़के कर रहे थे मंदिरों में चोरी

शहर के दो लड़के कर रहे थे मंदिरों में चोरी


छतरपुर। विगत दिनों हुई चोरियों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख का सामान बरामद किया गया है। इन चोरों ने छतरपुर शहर के गणेश मंदिर से प्रतिमाओं के मुकुट, छत्र एवं दान पेटी से नगदी चोरी करने की घटना एवं चेतगिरी कॉलोनी के हनुमान मंदिर से दान पेटी का ताला तोड़कर नगदी रुपए चोरी करने की घटना, ग्राम कोटा में सूने घर से जेवरात एवं नगदी चोरी की घटना तथा थाना बमनौरा के ग्राम पन्या में मस्जिद के कलश की चोरी की घटना घटित की थी। पुलिस ने इन सभी मामलों का खुलासा किया है।
शहर के दो लड़के कर रहे थे मंदिरों में चोरी
20 अगस्त को चेतगिरी कालोनी स्थित राम मंदिर एवं हनुमान मंदिर में रखी दान पेटियों से 18 हजार रुपए अज्ञात चोर दान पेटियों के ताला तोड़कर चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय मौर्य पिता इन्द्रजीत मौर्य उम्र 30 वर्ष, निवासी पठापुर रोड छतरपुर एवं अभिनय गुप्ता पिता श्याम सुंदर गुप्ता, निवासी परवारी मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार कर मामलें में चोरी गए 18 हजार रुपए बरामद किए हैं। वहीं 1 अगस्त को गणेश मंदिर मऊ दरवाजा में चैनल का ताला तोड़कर मूर्तियों पर लगे चांदी के आठ मुकुट, दो छत्र कुल कीमत 20 हजार रुपए और दान पेटी में रखे करीब 3 हजार रुपए चोरी कर लिए। इस मामले की जांच में भी पुलिस को संजय मौर्य पिता इन्द्रजीत मौर्य, उम्र 30 वर्ष, निवासी पठापुर रोड छतरपुर एवं अभिनय गुप्ता पिता श्याम सुंदर गुप्ता, निवासी परवारी मोहल्ला छतरपुर के अलावा रहमत खान पिता रमजान खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी महोबा रोड छतरपुर का हाथ होने के सुराग मिले। आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद किया गया है। आरोपी रहमत खान के द्वारा थाना बमनौरा अन्तर्गत मस्जिद में चोरी करना स्वीकार किया गया है।

इन चोरियों का भी हुआ खुलासा
10 फरवरी 2021 को ग्राम कोटा में गौरी बंशकार के सूने घर से अज्ञात चोर सोने के जेवरात एवं नगदी 2000 रूपए चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी सद्दाम हुसैन पिता इकबाल हुसैन, उम्र 21 वर्ष, निवासी महोबा रोड छतरपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो उक्त मामलें में चोरी गया संपूर्ण मशरूका जिसमेें एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की नथ एवं नगदी बरामद किया गया एवं प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। उक्त मामलों में गिरफ्तार हुये आरोपीगण में से आरोपीगण संजय मौर्य और अभिनव गुप्ता पूर्व में भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जेल में रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो