गर्ल्स पीजी कॉलेज में 3600 छात्राएं में से केवल 600 के बैठने की व्यवस्था
छतरपुरPublished: Sep 18, 2023 03:53:17 pm
3.97 करोड़ खर्च कर बनाया अधूरा भवन, हैंडओवर अटकने से सुविधा से वंचित छात्राएं


पीजी गर्ल्स कॉलेज में बना नया भवन
छतरपुर. जिले के एक मात्र गल्र्स पीजी कॉलेज में छात्राओं के बैठने की पर्याप्त व्यस्था नहीं है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विश्व बैंक ने 3.97 करोड़ की राशि आवंटित की, ताकि परिसर में 12 कक्षों के दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा सके और छात्राओं के बैठने की समस्या दूर हो जाए और वे अपना अध्ययन ठीक से कर सकें। लेकिन भोपाल डेवलपमेंट अथॉरिटी के ठेकेदार ने इस भवन की दूसरी मंजिल पर दो कक्ष कम बनाते हुए निर्माण कार्य पूरा दिखा दिया। साथ ही भवन निर्माण के दौरान कई कमियों छोड़ दी। इसलिए यह भवन कॉलेज प्रबंधन को हैंडओवर नहीं हो पा रहा।