जिले के साथ ही आसपास के जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। साथ ही क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते केन, धसान सहित अन्य नदी और नालों में पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में नदियों का जलस्तर बढऩे लगा है। टीकमगढ इलाके से छोड़े गए पानी के बाद ध्यान नदी उफान पर है और इसी के चलते ईशानगर होते हुए, टीकमगढ़ वाले रास्ते में पचेर पुल के ऊपर से पानी निकल रहा है। वहीं नदी के आसपास के गांवों में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। वहीं नौगांव से टीकमगढ़ वाले रास्ते में स्थित पुल के काफी नजदीक पानी होने से यहां पर सेल्फी के लिए लोगों की भीड़ आ रही है। जिसे पुलिस द्वारा भगाया जा रहा है। वहीं इसी नदी के आगे लहचुरा डैम के 8 फाटक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध सुजारा डैम से पानी डिस्चार्ज किए जाने से लहचूरा डैम में धसान नदी का पानी आने से फुल लेवल तक पानी भर गया है। जिस कारण सिंचाई विभाग महोबा के अधिकारियों ने डैम के 17 में 8 फाटक 6 मीटर तक खोलकर ५४००० क्यूसैक पानी डिस्चार्ज कर रहे हैं। हालांकि लहचूरा बांध से गेट खोलने की उपरोक्त स्थिति में धसान नदी किनारे बसे ग्रामों के निवासियों, चरवाहों व मछुआरों आदि सभी से अपील है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए नदी से दूर रहें।
इसी तरह केन नदी में पानी अधिक होने से किशनगढ़ से पन्ना रोड़ में स्थित बराना नाला का पुल जलमग्न हो गया। जिससे आवागमन प्रभावित हैं। वहीं छतरपुर से पन्ना रोड में स्थित केन नदी पुल पर काफी पास में होने से प्रशासन अलर्ट हो गया और यहां पर रुकने वालों को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के छोटे नदी नाले भी उफान में होने से पुलों में आवागमन प्रभावित हो रहा है।
तेज बहाव की चपेट में आने से महिला की मौत खजुराहो के समीप गडऱपुरा नाला में डूबने से महिला की मौत हो गई, महिला शुक्रवार को शाम को गडऱपुरा नाला पार करते समय पानी में बह गई थी। रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला का शव पास के ही गांव बड़ाखेड़ा के समीप शनिवार को नाले में झाडिय़ां में फंसा मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को निकालकर पंचनामा किया और पीएम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि नाला पार करते हुए महिला के नाले में बहने की घटना की जानकारी लगते ही खजुराहो थाना प्रभारी संदीप खरे ने दल बल के साथ देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया था। पुलिस ने लोगों को नाला के ऊपर पानी होने पर नाला पार ना करने की सलाह भी दी है।
जिले में हुई २ इंच बारिश छतरपुर जिले के छतरपुर ब्लॉक क्षेत्र में बीते २४ घंटे में कुछ ९९.८ एमएम वर्षा हुई, लवकुशनगर में ६ एमएम, बिजावर में १९, नौगांव में १२४.६, राजनगर ५०.६, गौरिहार में ८३, बड़ामलहरा में २०.४ और बकस्वाहा में १४.६ एमएम वर्षा दर्ज की गई। वहीं १ जून से अभी तक छतरपुर ब्लॉक क्षेत्र में कुछ ४६१.४ एमएम वर्षा हुई, लवकुशनगर में ३५६ एमएम, बिजावर में ४३२, नौगांव में ४८४.४, राजनगर ४३५.६, गौरिहार में ४६२, बड़ामलहरा में ६४७ और बकस्वाहा में ४८३ एमएम वर्षा दर्ज की गई। इस तरह अभी इस कुल बारिश ३७६१.४ एमएम वर्षा जिले में हुई है।