scriptभाजपा की जिला कार्यशाला में संगठन मंत्री ने सिखाए संगठन कार्य के यह तरीके | This method of organization organization work taught by the organizati | Patrika News

भाजपा की जिला कार्यशाला में संगठन मंत्री ने सिखाए संगठन कार्य के यह तरीके

locationछतरपुरPublished: Jul 21, 2019 01:24:48 am

पार्टी की सदस्यता लेने से कोई भी वर्ग वंचित नहीं रहे
 
 

This method of organization organization work taught by the organization minister in the BJP's district workshop

This method of organization organization work taught by the organization minister in the BJP’s district workshop

 

छतरपुर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को ग्राम एवं नगर केंद्रों पर सात दिवसीय विस्तारक योजना के तहत छतरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी मुख्य वक्ता रहे। पन्ना जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, सदस्यता की जिला प्रभारी ललिता यादव, सहप्रभारी हरप्रसाद पटेल, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, जुझार सिंह बुंदेला, पुष्पेंद्रनाथ पाठक, मानवेंद्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, नपा अध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. घासीराम पटेल, जयनारायण अग्रवाल, महामंत्री जयराम चतुर्वेदी, अरविंद पटैरया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद बुंदेला ने बताया कि कार्यशाला में संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि विस्तारक शब्द आते ही जिम्मेदारी का अहसास होने लगता है। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर जीत का अंतर कम रहा वहां सदस्यों की संख्या में वृद्धि करना है। ग्राम नगर केंद्रों में कोई भी जाति या वर्ग वंचित न रहे सभी को पार्टी से जोडऩे का कार्य विस्तारकों के द्वारा किया जाएगा। मुख्य वक्ता जयप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा हम सब भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेवार कार्यकर्ता हैं। सदस्यता अभियान की जिला प्रभारी ललिता यादव ने कहा कि सभी की मेहनत से ही प्रदेश संगठन द्वारा दिया गया लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों को सदस्यता अभियान में अपने निजी कार्यों को छोड़कर जुट जाने को कहा।
इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा जिला के सभी 19 मंडलों में मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी सह प्रभारी अभियान को गति प्रदान करें। कार्यशाला में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जावेद अख्तर, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया, सूरजदेव मिश्रा, मोनू यादव, विवेक उप्पल, अनुरुद्ध सिंह, विवेक चौरसिया, संदीप मिश्रा, शोभा राजपूत, द्रौपदी कुशवाहा, छविलाल पटेल, मणिकांत चौरसिया, गोविंद सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो