scriptऑक्सीजन का स्तर गिरने से कोविड पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत | Three covid positive patients die due to fall in oxygen levels | Patrika News
छतरपुर

ऑक्सीजन का स्तर गिरने से कोविड पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत

320 पॉजिटिव मिले, स्वस्थ होने पर 219 हुए डिस्चार्जजिले में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 1185 हुई

छतरपुरApr 21, 2021 / 08:13 pm

Dharmendra Singh

स्वस्थ होने पर 219 हुए डिस्चार्ज

स्वस्थ होने पर 219 हुए डिस्चार्ज

छतरपुर। कोरोना संक्रमण से बुधवार को जिला अस्पताल में तीन मरीजो की मौत हुई है। छतरपुर शहर के सटई रोड निवासी 65 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान सुबह 7 बजे मौत हो गई। बुजुर्ग 20 अप्रेल को पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं, लवकुशनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की भी इलाज के दौरान बुधवार की सुबह 6.50 बजे मौत हो गई। ये 19 अप्रेल को संक्रमित पाए गए थे। वहीं खजुराहो निवासी 36 साल के युवक का बुधवार की दोपहर 12.40 बजे जिला अस्पताल में निधन हो गया। तीनों संक्रमितों के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने से मौत हुई है। प्रशासन के आंकड़ो में अबतक जिले में 50 मौत हुई हैं, हालांकि कई मौत प्रशासनिक आंकड़ो में शामिल नहीं है।
930 मरीज होम आइसोलेशन पर
बुधवार को बीएमसी से 17 अप्रेल के 481 सैंपल की रिपोर्ट आई। पहली रिपोर्ट में 125 और दूसरी रिपोर्ट में 84 पॉजिटिव पाए गए। वहीं, रात में आई एंटीजन किट जांच रिपोर्ट में 111 पॉजिटिव और पाए गए। जिले में अब कुल पॉजिटिवों की संख्या 4601 हो गई है। वहीं, बुधवार को 219 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। जिले में अब तक 3319 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 1185 हो गई है। जिसमें से 930 मरीज होम आइसोलेशन पर और 122 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यहां मिले संक्रमित
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर से बुधवार की दोपहर आई रिपोर्ट में 125 संक्रमित पाए गए हैं। ये संक्रमित छतरपुर शहर, नौगांव व जिले के अन्य इलाके के हैं। छतरपुर शहर में देरी रोड, सिद्ध गणेश मार्ग, देरी रोड, चौक बाजार, सौंरा रोड, विश्वनाथ कॉलोनी, सटई रोड, चेतगिरी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, नरसिंगगढ़ पुरवा, छत्रसाल नगर, न्यू ताज कॉलोनी, महाराण प्रताप नगर,विवेकानंद कॉलोनी, शांतिनगर कॉलोनी, पेपेटेक सिटी, गणेश कॉलोनी, नया मोहल्ला, रेडियो कॉलोनी के पीछे, संक्रमित पाए गए। वहीं, गढ़ीमलहरा, नौगांव, बरद्वाहा, पहाडग़ांव, गहरवार, रामपुर, ईशानगर, बड़ामलहरा, लवकुशनगरबिजावर, खजुराहो में भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले हैं।
1512 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग
बुधवार को जिले से 592 सैंपल बीएमसी भेजे गए, जिले के 1512 सैंपल की रिपोर्ट अब बीएमसी में पेंडिंग है। जिले से अबतक कुल 87777 सैंपल जांच के लिए लिए गए। जिसमें से 81344 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4601 पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बुधवार को 2 सैंपल समेत अबतक कुल 431 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। बुधवार को 270 मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया, जिले में अबतक कुल 3045 मरीजों का होमआइसोलेशन पर इलाज किया गया, जिसमें से 930 अब भी होमआइसोलेशन पर इलाजरत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो