scriptनई शिक्षा नीति की ई-कंटेट तैयार करने वाली टीम में बकस्वाहा के तीन शिक्षक हुए शामिल | Three teachers of Bakswaha joined the team preparing the e-content | Patrika News

नई शिक्षा नीति की ई-कंटेट तैयार करने वाली टीम में बकस्वाहा के तीन शिक्षक हुए शामिल

locationछतरपुरPublished: Oct 25, 2021 06:36:32 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

 
शासकीय कॉलेज बकस्वाहा के तीन प्रोफेसरों का हुआ चयन

 शासकीय कॉलेज बकस्वाहा के तीन प्रोफेसरों का हुआ चयन

शासकीय कॉलेज बकस्वाहा के तीन प्रोफेसरों का हुआ चयन

बकस्वाहा। प्रदेश में स्नातक स्तर पर नई शिक्षा नीति का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। इसके लिए नई शिक्षा नीति के तहत ई-कंटेट तैयार किया जा रहा है। आयुक्त उच्च शिक्षण भोपाल ने छतरपुर जिले के बक्स्वाहा शासकी महाविद्यालय के तीन प्राध्यापकों का चयन ई-कंटेट तैयार करने के लिए किया है। जिले के तीनों प्राध्यापक वनस्पिति शास्त्र, प्राणीशा और समाजशा के पाठ्यक्रम का ई कंटेट तैयार करेंगे। जो प्रदेश स्तर पर लागू किया जाएगा।
प्राणीशा के सहायक प्राध्यापक डॉ. मुकेश कुमार पटेल जंतु विज्ञान का ई-कंटेट तैयार करेंगे। वहीं, डॉ. नीरज कुमार सहायक प्राध्यापक वनस्पिति शा का पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। इसके अलावा अवधेश प्रताप सिंह सहायक प्राध्यापक समाजशा का पाठ्यक्रम तैयार करने वाली टीम में शामिल किए गए हैं। अवधेश प्रताप सिंह को समाजशास्त्र के राज्यस्तरीय तकनीकि व सत्यापन समिति का सदस्य भी बनाया गया है।
ई कंटेट के तहत स्थातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए वीडियो व्याख्यान, पाठ्यक्रम सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। ई कंटेट बनने से छात्रों को ये सब आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा। बकस्वाहा जैसे कॉलेज से तीन प्राध्यापकों को पठायक्रम निर्माम की टीम में शामिल किए जाने पर प्राचार्य शिवम शुक्ला ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो