scriptआज होगा खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आगाज, सरीख होंगे देश के आने माने फिल्मी | Today will be Khajuraho International Film Festival | Patrika News

आज होगा खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आगाज, सरीख होंगे देश के आने माने फिल्मी

locationछतरपुरPublished: Dec 17, 2018 01:28:53 am

Submitted by:

Neeraj soni

6 दिन तक रहेगा फिल्मी हस्तियों का जमवाडा, देखने को मिलेंगी, बुंदेली फिल्मों की झलक 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

Today will be Khajuraho International Film Festival

Today will be Khajuraho International Film Festival

छतरपुर। फिल्म जगत को बुंदेलखंड की घरा की अहमित बताने और बुंदेलीबुड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय पर्यटन क्षेत्र में विषेश ख्याति प्राप्त पर्यटन नगरी खजुराहो में विगत चार वर्ष से लगातार आयोजित होने वाले खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज सोमवार को किया जाएगा। लगातार चौथे वर्ष आयोजित होने वाला खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 17 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। इसके आयोजन के लिए पर्यटन नगरी स्थित पहल वाटिका में मंच तैयार किया गया है।
नगर पालिका सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजा बुंदेला बताया गया कि इस वर्ष खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित होने वाले आयोजनों के अलावा कुछ अन्य विविध आयोजन भी आयोजित किए जा रहे हैं जिन में चिल्ड्रन पार्क में फूड बाजार, जिसमें बुंदेली व्यंजन व स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था रहेगी, इसके अलावा एक बाल मंच रहेगा। जिसमें स्थानीय बच्चे अपनी प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे। इसी पार्क में फ्री चेकअप कैंप, जिनमें में प्रसिद्ध डॉक्टरों के द्वारा कैंसर जीका वायरस, मुंह का कैंसर, डेंटल चेकअप के अलावा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा एक रैंप शो, जो भारतीय परिधानों पर आधारित होगा। बनारस की रामलीला, छत्रसाल का नाटक, म्यूजिकल ग्रुप डांस व बुंदेली नृत्यों की भी प्रस्तुति की जाएगी। फिल्म महोत्सव के मंच से विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष टपरा टॉकीज की संख्या में चार टॉकीज खजुराहो व तीन गंज, चंद्रनगर और बमीठा में भी बनाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से मूलत: किसानों पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जो पूर्णता नि:शुल्क रहेगी।

खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में होने वाले कार्यक्रम
17 दिसंबर को कार्यक्रमा की शुरूआत मशाल यात्रा के साथ की जाएगी। इसके बाद अतिथि स्वागत, लोक कार्यक्रम, अतिथि स्वागत भाषण, अतिथि सम्मान होगा। इसके बाद बनारस से आई रामलीला की प्रस्तुति होगी। वहीं कार्यक्रम के प्रथम दिन अतिथियों में मुम्बई के कलाकार और फिल्म जगत से जुडे राहुल रवेल, रोहिताश गौड़, सुचिता फुले, मशहूर अभिनेता राजा मुराद, अनुराग बसु मौजूद रहेंगे।
वहीं कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 18 दिसंबर को मसाल प्रज्जवलन, लोक कलाकारों की प्रस्तुति की जाएगी, इस दिन अतिथियों में मुम्बई के कलाकार और फिल्म जगत से जुडे अरविंद बब्बल, एहसान कुरेशी, जीनत परवीन, सुनीता सिंह, दीपक दुआ, मुर्तुजा अली, शरीख होंगे। इसके बाद मुंबई से आए कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।
कार्यक्रम के तृतीय दिवस 19 दिसंबर को मसाल प्रज्जवलन, लोक कलाकारों की प्रस्तुति की जाएगी। इस दौरान मुंबई के कलाकार सुजैन, अखिल मिश्रा, विवेक मिश्रा, आर्य सुदामा, संगम पांडे, चंद्रमोहन आएंगे। कार्यक्रम के अंत में एक बुंदेलखंड पर आधारित फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा।
वहीं 20 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत मसाल प्रज्जवलन के साथ की जाएगी। इसके बाद लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी, साथ ही अतिथियों के सम्मान भी किया जाएगा। जिसमें मुम्बई फिल्म जगत से जुडे कमलेश पांडे, विवेक अग्निहोत्री, मनोज पांडे, गीतांजलि का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद महाराजा छत्रसाल नाटक की प्रस्तुति होगी।
वह 21 दिसंबर को कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान किया जाएगा, जिसमें फिल्म निर्देशक राजेश खट्टर, वंदना सजनानी, महेश दर्पण, नरेंद्र नाथ देवा, रुखसाना, शरद शर्मा का सम्मान किया जाएगा। इसी दिन मसूर बॉडीबिल्डर द्वारा बॉडी शो का कार्यक्रम किया जाएगा।
वहीं 22 तारीख को मसाल पर जलन के साथ लोक कलाकारों की प्रस्तुति इसके अलावा अतिथियों और निर्देशकों का सम्मान किया जाएगा। जिसमें मुम्बई के कलाकार और फिल्म जगत से जुडे आभा परमार, अशोक चक्रवर्ती शामिल होंगे। इसी दौरान आर्केस्ट्रा एवं मुंबई के कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन 23 को मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री जयाप्रदा, शरद केलकर, बंसी कौल, उमाकांत, मुकेश भरद्वाज, सुनीता, अमर सिंह शामिल होंगे। इस दौरा मुंबई के कलाकार फेस्टिवल में प्रस्तुति देंगे।
भारत के साथ फ्रांस की फिल्में भी चलेंगी
मंचीय कार्यक्रमों के अलावा इस फिल्म फेस्टीवल में 100 से अधिक देशी-विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन 17 से 23 दिसम्बर के दौरान किया जाएगा। इस बार सिनेमा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से खजुराहो में टपरा टॉकीज में फिल्मों का प्रसारण तो होगा ही साथ ही बमीठा, चन्द्रनगर और गंज में भी टपरा टॉकीज बनाई गई हैं जहां फिल्में चलेंगी। राजा बुंदेला ने बताया कि खजुराहो फिल्म फेस्टीवल में इस बार फ्रांस हमारा इंटरनेशनल सिनेमा पार्टनर है। फ्रांस की मशहूर फिल्में इस फेस्टीवल में दिखाई जाएंगी।

ये रहे खास
– फेस्टीवल के दौरान देशी-विदेशी फिल्में चलेंगी।
– चिल्ड्रन पार्क में फूड बाजार लगाया जाएगा जहां बुन्देली व्यंजन मिल सकेंगे।
– फेस्टीवल के दौरान ही नगर परिषद की ओर से एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जा रहा है।
– बनारस की प्रमुख रामलीला और बुंदेलखण्ड के प्रमुख नाटक का मंचन होगा।
– बमीठा, चंद्रनगर और गंज में टपरा टॉकीज बनेगीं।
– विशेषज्ञ कलाकारों स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
– बुंदेली फैशन शो व बॉडी बिल्डिंग शो होगा।

ये भी होंगे शामिल
खजुराहो फिल्म फेस्टीवल में इस बार जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर, निर्देशक डेविड धवन, राहुल रबेल, रजत रबेल, निर्माता मनमोहन शेट्टी, कुलमीत मक्कड़, अखिल मिश्रा, सुजेन वरनार्ट, आभा परमार, राजेश खट्टर, वंदना सजनानी, कमलेश पांडेय, समीर अनजान, रोहित अश्व गौरी, एहसान कुरैशी, जीनत कुरैशी, रजा मुराद, अमित पचौरी, गुफी पेंटल, दिल्ली के कलाकार बंसल कौल, लेखिका मैत्रयी पुष्पा, जाने माने कवि अशोक चक्रधर, विवेक मिश्रा, सविता सिंह, नरेन्द्र नागदेवा, सुनीता सिंह, महेश दर्पण, गीत चतुर्वेदी, मनोज कुमार पांडेय, रेणु हुसैन, प्रेम भारद्वाज, आर्या सुषमा, दीपक दुआ, मुर्तजा अली, चंदरमोहन शर्मा, संगम पांडेय, गीताश्री, पारूल बुधकर, लावन्या माया, जयाप्रदा, शरद केलकर, मुकेश भारद्वाज, उमाकांत, सुनीता एरन, अमर सिंह जैसी हस्तियां शामिल होंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो