scriptरेत से भरे ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, पति-पत्नी गंभीर | Tractor filled with sand, Marie collided in car, husband-wife serious | Patrika News

रेत से भरे ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, पति-पत्नी गंभीर

locationछतरपुरPublished: May 21, 2019 12:50:57 am

ग्राम गर्रोली में पोलो ग्राउंड के पास ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Tractor filled with sand, Marie collided in car, husband-wife serious

Tractor filled with sand, Marie collided in car, husband-wife serious


नौगांव/गर्रोली. बीती रात ग्राम गर्रोली में पोलो ग्राउंड के पास ओवरलोड रेत से भरे ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9 बजे के लगभग नौगांव निवासी छिद्दू शिवहरे (50) अपनी पत्नी फूलवती शिवहरे (45) के साथ लोडर कार से खरगापुर की ओर से आ रहा था। तभी ग्राम गर्रोली के पोलो ग्राउंड के पास टीला घाट से रेत लादकर नौगांव की ओर आ रहे टै्रक्टर से टकरा गए। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से निजी वाहन द्वारा नौगांव अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना के काफी देर बाद चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। ट्रैक्टर ट्रॉली को चौकी में रखवा दिया गया। पुलिस द्वारा टै्रक्टर से रेत खाली करवाना पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करवाने के संकेत दे रहा है।

बीती रात कार और ट्रैक्टर कि भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग जख्मी हुए हैं। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। फरियादी की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टै्रक्टर में रेत लदी थी और वह चौकी ले जाते समय घूम नहीं रहा था। इसलिए उसे खाली कराया गया था।
अजय सिंह, चौकी प्रभारी गर्रोली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो