scripttradition has been kept alive from generation to generation | पीढिय़ों दर पीढ़ी जीवित रखे है परंपरा, कई जिलों में दीपावली पर घरों को करते है रौशन | Patrika News

पीढिय़ों दर पीढ़ी जीवित रखे है परंपरा, कई जिलों में दीपावली पर घरों को करते है रौशन

locationछतरपुरPublished: Oct 13, 2022 04:08:16 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

नौगांव की कुम्हारटोली के कलाकार गढ़ रहे लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, डिजाइनर दिए भी
छतरपुर के अलावा टीकमगढ़, झांसी, महोबा जिले तक होती सप्लाई

पूरे परिवार की मेहनत से तैयार होते हैं दीए
पूरे परिवार की मेहनत से तैयार होते हैं दीए

छतरपुर/नौगांव। रोशनी के महा पर्व में महज कुछ ही दिन शेष बचे हुए है। नौगांव शहर से लगी बिलहरी पंचायत के एक छोटे से गांव कुम्हार टोली में लगभग आधा सैकड़ा कुम्हार परिवार दीपक व मूर्तियों को अंतिम रुप देने में जुटे हैं। पीढिय़ों से परंपरा को जीवित रहे कुम्हार टोली के कलाकार मिट्टी के सभी तरह के दीपक और लक्ष्मी गणेश मूर्तियों को बना रहे हैं, जिनकी मांग न केवल छतरपुर जिले में है, बल्कि आसपास के कुछ जिलों तक दीपावली के दिन इनके दिए जगमग रौशनी करते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.