134 साल पुराने ईट,चूना व पत्थरों से बने पुल से गुजर रहा पुराने नेशनल हाइवे का ट्रैफिक
छतरपुरPublished: May 12, 2023 06:56:35 pm
नौगांव नगर से लगा भडार नदी का पुल जर्जर, रोजाना निकलते है ५ हजार वाहन


भडार नदी का बिट्रिश कालीन पुल
पत्रिका अभियान छतरपुर. नौगांव शहर से गुजरे रीवा ग्वालियर नेशनल हाइवे के पुराने मार्ग पर 134 साल पुराना बिट्रिशकालीन पुल आज भी इस्तेमाल हो रहा है। वर्ष 1889 में पुल का निर्माण ठेकेदार राय साहब गंगाराम ने कराया था। भड़ार नदी पर लोहे के गार्डर, ईंट, चूना और पत्थरों से बना ब्रिटिश कालीन पुल जर्जर हो गया है। देखरेख के आभाव में ये पुल अंतिम सांसें गिन रहा है। लेकिन आज भी इस पुल पर रोजाना करीब ५000 भारी मालवाहक, बसें, कार और बाइकें गुजरती हैं। पुल में जगह-जगह दरारें दिखाई देने लगी हैं। जिम्मेदार लोग इसे अनदेखा कर रहे हैं।