scriptबीमारी के चलते इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दो की मौत | Two died in district hospital during treatment due to illness | Patrika News

बीमारी के चलते इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दो की मौत

locationछतरपुरPublished: Aug 22, 2019 07:46:10 pm

Submitted by:

Unnat Pachauri

– परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

बीमारी के चलते इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दो की मौत

बीमारी के चलते इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दो की मौत

छतरपुर। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि स्टाफ द्वारा मरीजों की देखरेख और इलाज में खासी लापरवाही बरती जा जा रही है। जिससे मरीजों को समय पर सही इलाज नहीं मिल सका। जानकारी के अनुसार शहर के तमराई मोहल्ला निवासी रामकिशोर कुशवाहा की ४ वर्षीय पुत्री राजनंदनी को टीवी की बीमारी थी। जिसका इलाज जिला अस्पताल किया जा रहा है। बीते दिनों उसकी अचानक तबियत और बिगडऩे लगी। जिसक चलते उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। काफी दिन तक इलाज चलते के बाद बुधवार की रात करीब ९.४५ बजे उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद मृतक की मां उसे रात में ही अपने घर ले गई। इसकी जानकारी अन्य परिजनों को होने के बाद रात करीब 12.25 बजे फिर से परिजनों मृतक को लेकर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। जिसपर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मृतक की मां और परिजनों द्वारा इलाज के दौरान स्टाफ द्वारा लापरवाही करने का आरोप लगाया है। मृतका की परिजन नन्हींबाई ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा उसे समय पर इलाज नहीं दिया और स्टाफ द्वारा भी खासी लापरवाही की है। जिससे राजनंदनी को समय पर सही इलाज नहीं मिल सका। वहीं दूसरे मामले में नौगांव थाना क्षेत्र के मडऱका गांव निवासी रामचरन अहिरवार (९०) पिता नंदुआ अहिरवार का कई दिनों से इलाज चल रहा था। इसी दौरान उसकी रात में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के परिजनों द्वारा भी डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो