script12 घंटे में इलाज के दौरान दो बुजुर्गो की मौत | Two elderly people died during treatment in 12 hours | Patrika News

12 घंटे में इलाज के दौरान दो बुजुर्गो की मौत

locationछतरपुरPublished: Apr 15, 2021 07:22:05 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

78 और 64 साल के बुजुर्गो का जिला अस्पताल के कोविड आइसीयू में चल रहा था इलाजछतरपुर-नौगांव एसडीएम, कोतवाली टीआई समेत 132 नए संक्रमित मिले, अब एक्टिव केस 627 हुए

कोविड संक्रमण से घट गया ऑक्सीजन का स्तर

कोविड संक्रमण से घट गया ऑक्सीजन का स्तर

छतरपुर। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे दो बुजुर्गो की ऑक्सीजन लेवल कम होने पर इलाज के दौरान जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में मौत हो गई। बारीगढ़ के मूल निवासी और शहर के नगरसिंगगढ़ पुरवा में रहने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग और छतरपुर शहर के महोबा रोड पर बस स्टैंड के पास के निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। 78 वर्षीय बुजुर्ग 9 अप्रेल को संक्रमित पाए गए थे, जिनका जिला अस्पताल में इलाज कि या जा रहा था। शरीर में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे बुजुर्ग ने 14 अप्रेल की रात 9.30 बजे आखरी सांस ली। वहीं, 64 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए जाने के बाद 14 अप्रेल की सुबह 11 बजे जिला अस्पताल को आईसीयू में भर्ती कराए गए थे, जिनकी गुरुवार को सुबह 10 बजे मौत हो गई। जिले में कोविड संक्रमण से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से तीन मौत मार्च-अप्रेल 2021 की हैं।
यहां मिले संक्रमित
गुरुवार को बीएमसी से 285 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 90 संक्रमित पाए गए। वहीं, एंटीजन किट से 42 संक्रमितों की पहचान हुई है। गुरुवार की दोपहर बीएमसी से आई रिपोर्ट में 87 संक्रमित मिले। वहीं एंटीजन किट से छतरपुर और नौगांव एसडीएम, कोतवाली टीआई समेत एसडीएम के संक्रमित होने पर अविनाश रावत को छतरपुर एसडीएम का प्रभार दिया गया है। वहीं शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 3 पजिटिवों की पहचान हुई। 12 अप्रेल के सैंपलों की जांच रिपोर्ट में छतरपुर शहर की चौबे कॉलोनी, परिहार मार्केट, सीताराम कॉलोनी, पन्ना रोड, शुक्लाना मोहल्ला, शांतिनगर, रामजीनगर, जीवन ज्योति कॉलोनी, कड़ा की बरिया, सागर रोड, ग्रीन ऐवन्यू, सटई रोड, अंबेडकर नगर में संक्रमित पाए गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ामलहरा, अलीपुरा, गर्रोली, सलैया, बड़ागांव, नौगांव में नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं शाम को आई बीएमसी से तीन पॉजिटिवों की सैंपल रिपोर्ट में जसगुवां बिजावर, बिजवार और नगरसिंहगढ़ पुरवा छतरपुर में पॉजिटिव पाए गए। वहीं, बुधवार की देर रात एंटीजन किट से 150 सैंपल की जांच में 67 संक्रमित मिले। जिसमें सिंचाई कॉलोनी छतरपुर, शांतिनगर, सटई रोड और नौगांव, खजुराहो के पॉजिटिव शामिल हैं।
120 डिस्चार्ज
गुरुवार को स्वस्थ होने पर 120 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अबतक कुल 2403 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। गुरुवार को मिले 132 और बुघवार की रात 67 पॉजिटिवों समेत अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3025 हो गई है। जिसमें से 627 केस एक्टिव हैं। जिसमें से 506 मरीज होमआइसोलेशन पर इलाजरत हैं। वहीं, गुरुवार को भर्ती किए गए 22 मरीजों समेत अब जिला अस्पताल में 59 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले से गुरुवार को 280 सैंपल बीएमसी भेजे गए। जिले से अबतक कुल 83611 सैंपल लिए गए, जिसमें से 3025 पॉजिटिव, 79602 निगेटिव पाए गए। जबकि 559 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं, वहीं, 425 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो