उदयपुर- खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़
छतरपुरPublished: Aug 19, 2023 05:12:16 pm
उदयपुर से खजुराहो आ रही उदयपुर खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास लगी थी आग


इंजन के पास मौजूद सुरक्षाकर्मी व ट्रेन के बाहर खड़े यात्री,इंजन से निकलता धुआं
छतरपुर. उदयपुर से खजुराहो आ रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में ग्वालियर के सिथौली स्टेशन के पास लग गई। आग लगने का पता चलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को सिथौली के पास रोक दिया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर टीम मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने का काम शुरू किया। इंजन में आग लगने से ट्रेनों का आवगमन भी प्रभावित हो रहा है।