scriptडॉक्टर के नहीं पहुंचने पर जिला अस्पताल में हंगामा, महिला गार्ड पर निकाला परिजनों ने गुस्सा | Uproar in the district hospital due to the doctor's arrival, family me | Patrika News

डॉक्टर के नहीं पहुंचने पर जिला अस्पताल में हंगामा, महिला गार्ड पर निकाला परिजनों ने गुस्सा

locationछतरपुरPublished: Jan 25, 2020 01:54:01 am

पौने दो घंटे बाद पहुंचे डॉक्टर, रात के समय आए दिन देखने मिल रही ऐसी स्थिति

Uproar in the district hospital due to the doctor's arrival, family members angry on female guard

Uproar in the district hospital due to the doctor’s arrival, family members angry on female guard

छतरपुर. जिला अस्पताल के लेबर रूम में शुक्रवार रात ८ बजे के बाद डॉक्टर नहीं होने से परेशान मरीजों के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों के हंगामा को देखते हुए महिला गॉर्ड को जान बचाकर भागना पड़ा। करीब आधा घंटे तक चला हंगामा डॉक्टर के पहुंचने के बाद करीब ९.४५ पर शांत हुआ।
शुक्रवार की रात ८ बजे के बाद जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं थी। इसी दौरान ३ प्रसव पीडि़ताएं अलग-अलग जगहों से जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टर नहीं होने की वजह से लेबर रूम में मरीज और उनके परिजनों को आने से गार्ड द्वारा रोका जा रहा था। इसी दौरान प्रसूता का दर्द देख परिजनों का गुस्सा फूट गया और सभी एकत्रित हो गए। जिसे देख महिला गार्ड को भी मौके से भागना पड़ा। इसके बाद वह लेबर रूम जा पहुंची। जहां भी लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।
मौजूद महिलाओं के अनुसार प्रसव पीड़ा में उनकी मरीज की जान निकली जा रही हैं, लेकिन उसे एडमिट कराने की बजाय अंदर तक नहीं आने दिया जा रहा हैं। ऐसे में कोई अनहोनि हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इधर हंगामा होने की खबर मिलने के बाद रात करीब ९.३० पर डॉक्टर लता चौरसिया अस्पताल पहुंची और मरीजों को देखना शुरू किया। डॉक्टर के देखने के बाद
ही मरीज के परिजन शांत होते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो