scriptयोग दिवस से टीकाकरण का उत्सव, जिले में 100 केन्द्रों पर लगेंगे टीके | Vaccination celebration from Yoga Day, vaccines will be at 100 centers | Patrika News

योग दिवस से टीकाकरण का उत्सव, जिले में 100 केन्द्रों पर लगेंगे टीके

locationछतरपुरPublished: Jun 18, 2021 06:40:54 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

अफवाह से बचने, टीका लगवाने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक21 से 30 जून तक पूरे जिले में मनाया जाएगा टीकाकरण महोत्सव

21 से 30 जून तक पूरे जिले में मनाया जाएगा टीकाकरण महोत्सव

21 से 30 जून तक पूरे जिले में मनाया जाएगा टीकाकरण महोत्सव

छतरपुर। जिले में 21 जून अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस से टीकाकरण जिंदगी का उत्सव है अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान में कोविड संक्रमण से लोगों की जिंदगी सुरक्षित रखने, टीकाकरण के लिए जागरूक बनाने और अफवाह फैलाने वाले लोगों की बातों में नहीं आने और शेष रह गए लोगों का प्राथमिकता के आधार टीकाकरण कराने की गतिविधि होगी। जिसके लिए समाज में जिनकी पहचान है और जो जिले के प्रसिद्ध सामाजिक राजनैतिक एवं विभिन्न विधाओं के जाने पहचाने और नामचीन व्यक्ति है उन्हें चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित व्यक्ति समाज के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागृत और प्रेरित करेंगे।
यह निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में एसपी सचिन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत ए.बी. सिंह, अपर कलेक्टर आरएन अग्निवंशी, सीएमएचओ, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र नायक, चंदला विधायक प्रतिनिधि बलराम नामदेव सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। 21 जून को प्रात: 10 बजे टीकाकरण केन्द्रों पर उत्सव मनाते हुए एवं दीप प्रज्जवलित करते हुए टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए जिला, खण्ड और ग्राम एवं वार्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक लेकर जाएंगे। छतरपुर जिले यह अभियान मानवीय जिंदगी को बचाने के दृष्टि से शुरू किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागृति हेतु विभिन्न गतिविधि की जाएगीं।
21 जून से 100 केन्द्रों पर लगेंगे टीके
जिले में 21 जून को 7 हजार टीकाकरण कराने के लक्ष्य के मद्दे नजर रणनीति एवं प्रबंधन करने और 100 कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया गया। 21 जून से ही रविवार के अवकाश को छोड़कर 3 जुलाई तक टीकाकरण उत्सव अभियान संचालित होगा।
ये रहेगी कार्ययोजना
21 जून को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, पूरे जिले में 21 जून को 20 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। वहीं अन्य दिनों में टीकाकरण का लक्ष्य आम दिनों की अपेक्षा बढ़ाया गया है। अन्य दिनों में रोजाना 1500 लोगों को टीका लगाया जाएगा। 21 जून को नौगांव में 4800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रहेगा। जबकि बाकी दिनों में 3800 लोगों को रोज टीका लगाया जाएगा। इसी तरह राजनगर में योग दिवस के दिन 2400 व अन्य दिनों में 1700, लवकुशनगर में 2400 व अन्य दिनों में 1700, ईशानगर में योग दिवस के दिन 1600 और अन्य दिनों में 1000 का लक्ष्य रखा गया है। वहीं सटई में योग दिवस के दिन 1600 व अन्य दिन 1100, गौरिहार में योग दिवस के दिन 1200 व अन्य दिन 900, बड़ामलहरा में 1600 व अन्य दिन 1200 और बकस्वाहा में योग दिवस के दिन 800 व अन्य दिनों में 600 लोगों को टीका लगाया जाएगा। जबकि जिला मुख्यालय पर 21 जून को 3600 और अन्य दिनों में रोजाना 3 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा।
वैक्सीन अवश्य लगवाएं
कोविड संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। जिले में सभी लोग टीकाकृत हो सके, इसके लिए विशेष अभियान की शुरुआत 21 जून से की जा रही है। सभी लोगों से अपील है कि वे टीका जरूर लगवाएं, जिससे न केवल के सुरक्षित होंगे बल्कि हम अपनों को भी सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे।
डॉ. मुकेश प्रजापति, जिला टीकाकरण अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो