scriptआम जनता का टीकाकरण आज से | Vaccination of the general public from today | Patrika News

आम जनता का टीकाकरण आज से

locationछतरपुरPublished: Feb 28, 2021 07:43:25 pm

Submitted by:

Dharmendra Singh

20 बीमारियों के 45 से 59 वर्ष के मरीजों को लगाया जाएगा नि:शुल्क कोविड टीकादो प्रकार से होंगे रजिस्ट्रेशन, कोविन ऐप और स्पॉट रजिट्रेशन की भी रहेगी सुविधाजिले के 21 प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों पर लगाया जाएगा टीका

45 से 59 वर्ष के मरीजों को लगाया जाएगा नि:शुल्क कोविड टीका

45 से 59 वर्ष के मरीजों को लगाया जाएगा नि:शुल्क कोविड टीका

छतरपुर। जिले की आम जनता के लिए आज 1 मार्च से कोविड टीकाकरण शुरु हो रहा है। 20 प्रकार की बीमारियों वाले 4५ से 59 उम्र के लोगों को जिले के 21 सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। हांलाकि पहले दिन केवल जिला अस्पताल में ही टीकाकरण होगा। इसके लिए हितग्राहियों को कोविन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, हालांकि जो हितग्राही ऐप से पंजीयन नहीं करा पाएंगे, उन्हें स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी। कोविड टीकाकरण प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय के साथ-साथ पीएससी एवं सीएसएसी केन्द्रों पर होगा।
इस तरह होगा पंजीयन
टीकाकरण के लिए हितग्राही को दो प्रकार से रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके तहत हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल में कोविन-20 ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। दूसरे जो हितग्राही रजिस्ट्रेशन करने में सफल नहीं हो पाए, वह टीकाकरण स्थल पर उम्र का प्रमाण पत्र वोटर आईडी, आधार कार्ड के दस्तावेजों सहित अन्य फोटो पहचान पत्र के आधार पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। हितग्राहियों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर, बमीठा, चन्द्रनगर, चंदला, सरवई, गुलगंज, सटई, हरपालपुर, बाजना तथा मातगुवां और उप स्वास्थ्य केन्द्र धमौरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खजुराहो, लवकुशनगर, गौरिहार, बिजावर, बड़ामलहरा, घुवारा, नौगांव, बक्स्वाहा, ईशानगर तथा जिला चिकित्सालय छतरपुर में रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण होगा।

इन बीमारियों के मरीजो को प्राथमिकता
जिन लोगों को कोविड टीकाकरण लगेगा उन चिन्हित बीमारियों में हृदय रोग जिसमें बीते एक वर्ष में अस्पताल में भर्ती मरीज, हृदय प्रत्यारोपण या जिन्हें पसमेकर लगा हो, हृदय संकुचन संबंधी गंभीर विकार, हृदय बाल संबंधी गंभीर या मध्यम विकार, जन्मजात हृदय रोग के साथ गंभीर पलगोनरी, आर्टरी, उच्च रक्तताप, दिल की नसों की बीमारी, वायपास दिल का दौरा एवं उच्च रक्तताप, दवा ले रहे शुगर की बीमारी वाले व्यक्ति, एनजाईना के साथ हाईपरटेंशन एवं शुगर रोगी, सीटी एवं एमआरआई परीक्षण में बे्रन स्ट्रोक ज्ञात व्यक्ति जो उच्च रक्तताप एवं शुगर उपचार का लाभ ले रहे हैं। पलमोनरी, आर्टरी, हायपरटेंशन के साथ उच्च रक्तताप एवं शुगर तथा 10 वर्षों से शुगर एवं जटिलताओं तथा उच्च रक्तताप का उपचार का लाभ ले रहे व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा किडनी, लीवर, स्टेमसेल, प्रत्यारोपित या प्रतिक्षारत व्यक्ति, डायलिसिस एवं किडनी के गंभीर रोगी, लंबे समय से ओरलकार्टिको, स्टेरायड एवं रोग प्रतिरोधक, क्षमता कम करने वाली दवाई ले रहे व्यक्ति, गंभीर लीवर सिरोसिस रोगी, गंभीर स्वसन तंत्र रोगी जो विगत 2 वर्षों से भर्ती होकर लाभ ले रहे हैं। लिम्फोमा, ल्यूकीमियां और मायलोमा के रोगी, केंसर की गठान अथवा 1 जुलाई 2020 के बाद ज्ञात तथा केंसर का उपचार लाभ ले रहे रोगी, सिकलसेन, बोनमेरोफेल्योर, एप्लास्टिक एनीमिया या थेलेसीमियां रोग के गंभीर रोगी, प्रारंभिक अवस्था के रोगी जो रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी एवं एचआईबी से संक्रमित हैं। इसके अलावा दिव्यांग व्यक्ति जिन्हें सहायता की जरूरत हो जो मांसपेशियों की अशक्तता, मूकवधिर, एसिड अटैक पीडि़त जिनसे स्वसन तंत्र प्रभावित हुआ हो शामिल हैं।
फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा डोज
आम लोगों के टीकाकारण के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्र का टीका का दूसरा डोज भी लगाया जाएगा। 1 से 6 मार्च तक ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं जिन्हें प्रथम डोज लगाए 28 दिन हो चुके हैं उनका टीकाकरण होगा। इसके लिए 1, 3, 4 और 6 मार्च की तिथि तय की गई है। फ्रंट लाइन वर्कर हीरादेवी चंदेल ने कोविड का दूसरा टीका लगवाया है। उन्होने अपना अमुभव शेयर करते हुए सभी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया है। उनका कहना है कि कोविड टीका के सेकंड डोज में बाजू में जहां इन्जेक्शन दिया जाता है वहां हल्का सा दर्द हुआ,एक दिन थकान महसूस हुई, हल्का सा बुखार आया लेकिन तीसरे दिन से आम दिनों की दिनचर्या हो गई। उन्होंने खुद को स्वस्थ बताते हुए लोगों से टीकाकरण की अपील की है।
आज से होगी शुरुआत
चिंहित 20 बीमारियों के मरीजों का टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए 21 केन्द्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्वास्थ विभाग को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
शीलेन्द्र सिंह, कलेक्टर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो