पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना की कड़ी सुरक्षा में सैंध
पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की शराब माफियाओं ने पोल खोलकर रख दी। गांव की महिलाओं का कहना है कि हमारे एक किलो मछली पर पार्क द्वारा केश दर्ज कर लिया जाता है। लेकिन शराब माफियाओं की पूरी जीप भरकर रातों में आती हैं, इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।
पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की शराब माफियाओं ने पोल खोलकर रख दी। गांव की महिलाओं का कहना है कि हमारे एक किलो मछली पर पार्क द्वारा केश दर्ज कर लिया जाता है। लेकिन शराब माफियाओं की पूरी जीप भरकर रातों में आती हैं, इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।
चौपाल लगाकर कर ली शपथ
पलकौहां गांव की महिलाओं ने अथाई के चबूतरा पर चौपाल लगाकर पार्क के अंदर स्थित गांवों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की शपथ ली। इस दौरान कहा कि वह गांव में अवैश शराब बंद करा कर ही दम लेंगे, इसके लिए महिलाओं को अपनी जान देनी पड़ेगी तो महिलाएं इसके लिए भी तैयार हैं। इस दौरान गांव की हरबाई, गुडिय़ारानी, सुंदरिया, प्रेमबाई, विमलाबाई सहित आधा सैकड़ा महिलाओं ने चौपाल लगाई।
पलकौहां गांव की महिलाओं ने अथाई के चबूतरा पर चौपाल लगाकर पार्क के अंदर स्थित गांवों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की शपथ ली। इस दौरान कहा कि वह गांव में अवैश शराब बंद करा कर ही दम लेंगे, इसके लिए महिलाओं को अपनी जान देनी पड़ेगी तो महिलाएं इसके लिए भी तैयार हैं। इस दौरान गांव की हरबाई, गुडिय़ारानी, सुंदरिया, प्रेमबाई, विमलाबाई सहित आधा सैकड़ा महिलाओं ने चौपाल लगाई।
इनका कहना है
्रग्रामीणों के लिए फाटक हमेशा खुले रहते हैं, यहां से ग्रामीण क्या लेकर निकलते हैं, इसकी जांच गार्ड द्वारा नहीं की जाती है। ऐसे में कोई शराब लेकर जा रहा है या कुछ और इसकी जानकारी विभाग को नहीं होती।
उत्तम कुमार शर्मा, क्षेत्रीय संचालक, पन्ना टाईगर रिजर्व
्रग्रामीणों के लिए फाटक हमेशा खुले रहते हैं, यहां से ग्रामीण क्या लेकर निकलते हैं, इसकी जांच गार्ड द्वारा नहीं की जाती है। ऐसे में कोई शराब लेकर जा रहा है या कुछ और इसकी जानकारी विभाग को नहीं होती।
उत्तम कुमार शर्मा, क्षेत्रीय संचालक, पन्ना टाईगर रिजर्व