scriptकोरोना से बचाव में वालंटियर्स कर रहे सहयोग | Volunteers are cooperating in defense of Corona | Patrika News

कोरोना से बचाव में वालंटियर्स कर रहे सहयोग

locationछतरपुरPublished: Apr 09, 2020 12:56:24 am

कोरोना से बचाव में वालंटियर्स कर रहे सहयोग
 

Volunteers are cooperating in defense of Corona

Volunteers are cooperating in defense of Corona

छतरपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संबद्ध पैरालीगल वालंटियर्स द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग और समन्वय से कोरोना संक्रमण से बचाव और जनजागरूकता के लिए निरंतर सहयोग कर रहे हैं। जिला न्यायाधीश अरूण कुमार के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के वालंटियर्स दिव्यांश खरे, आकाश शर्मा, अनुपमा राणा, मेहरून सिद्दीकी और राजेश शर्मा द्वारा गरीब, जरूरतमंद प्रवासी और असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों के हित में कार्य किया जा रहा है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार निगम ने बताया कि समाजसेवा के इस कार्य में इच्छुक वालंटियर्स को जिला कलेक्टर द्वारा पहचान पत्र और बैच दिए जाएंगे। जिले के किसी भी व्यक्ति की पहुंच संभव नहीं हो पा रही है तब कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन कोई भी समस्या के त्वरित निवारण के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा हेल्पलाइन के नम्बर 15100 पर फोन कर अपनी समस्या से अवगत भी कराया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर में पदस्थ लिपिक संतोष कुमार गुप्ता के मोबाइल नम्बर 8770154335 पर भी समस्याओं के बारे में अवगत कराया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो