scriptबकस्वाहा, बड़ामलहरा और गौरिहार की 173 पंचायतों में मतदान आज | Voting today in 173 panchayats of Bakswaha, Badamalhara and Gaurihar | Patrika News

बकस्वाहा, बड़ामलहरा और गौरिहार की 173 पंचायतों में मतदान आज

locationछतरपुरPublished: Jul 01, 2022 09:59:52 am

Submitted by:

Dharmendra Singh

617 मतदान केन्द्रों पर 3 लाख 35 हजार मतदाता चुनेंगे अपना जनप्रतिनिधिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस-प्रशासन की नजर

चुनाव के लिए 150 बसों का अधिग्रहण

चुनाव के लिए 150 बसों का अधिग्रहण

छतरपुर. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को जिले के तीन विकासखंड की 173 पंचायतों में मतदान किया जाना है। गुरुवार को 617 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना किए गए। जिले के बड़ामलहरा, बकस्वाहा और गौरिहार में 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। तीनों जनपद के 3 लाख 35 हजार 848 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। दूसरे चरण के मतदान में जिला पंचायत के वार्ड नंबर 1 सरबई, वार्ड नंबर 2 गौरिहार, वार्ड नंबर 3 प्रकाश बम्हौरी, वार्ड नंबर 19 बमनौरा, वार्ड नंबर 20 सड़वा, वार्ड नंबर 21 भगवां और वार्ड नंबर 22 बम्हौरी में मतदान होना है।
चुनाव के लिए 150 बसों का अधिग्रहण
दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने 150 बसों का अधिग्रहण किया है। इन बसों के माध्यम से मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना किए गए। अधिग्रहीत की गई बसों में ज्यादातर स्थानीय रुट की बसें हैं, जिससे 1 और 2 जुलाई को अधिकांश रुटों पर परिवहन सेवा की समस्या रहेगी। हालांकि परिवहन विभाग का कहना है कि सभी रूटों पर कुछ बसें नियमित संचालित हो सके, इसी हिसाब से बसों का अधिग्रहण किया गया है।
तीनों ब्लॉक में 2605 पंच निर्विरोध हो चुके हैं निर्वाचित
जिले में 6981 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा पंच पद के लिए गौरिहार में 1114 और बड़ामलहरा ब्लॉक में 1000 पंच निर्विरोध चुने गए हैं। जबकि सबसे कम बकस्वाहा में भी 491 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बाकी पदों के लिए दूसरे चरण में आज मतदान होगा। आज तीनों ब्लॉक के 7 जिला पंचायत सदस्य, 63 जनपद सदस्यों के लिए मतदान होगा। वहीं, 173 सरपंचों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही पंच पद के लिए भी मतदान होगा।
फैक्ट फाइल

विकासखण्ड बड़ामलहरा

मतदान केन्द्र 240

महिला मतदाता 63522

पुरूष मतदाता 73142

अन्य मतदाता 04

कुल मतदाता 136668

जिला पंचायत 03

जनपद सदस्य 25

सरपंच पद 79
पंच पद 1298
…………………………………………..

विकासखण्ड बक्स्वाहा

मतदान केन्द 127

महिला मतदाता 27957

पुरूष मतदाता 32683

अन्य मतदाता 03

कुल मतदाता 60643

जिला पंचायत 01

जनपद सदस्य 13
सरपंच पद 39

पंच पद 582
………………………………….

विकासखण्ड गौरिहार

मतदान केन्द्र 247

महिला मतदाता 62956

पुरूष मतदाता 75575

अन्य मतदाता 06

कुल मतदाता 138537

जिला पंचायत 03
जनपद सदस्य 25

सरपंच पद 73

पंच पद 1253

ट्रेंडिंग वीडियो